छत्तीसगढ़

खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार हाइवा, 2 घायल, एक गंभीर

दुर्ग। दुर्ग जिले के ग्राम रानीतराई थाना क्षेत्र के बेलहरी और किकिर मेटा के बीच ट्रक क्रमांक Cg 08-L2898 का दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चालक उगेश कुमार साहू पिता कृपाराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी दल्ली राजहरा रास्ता भटक जाने से अपने ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर ट्रक के ऊपर ही सो गया। जिसे आज सुबह 4 बजे लगभग सेलूद से गिट्टी भर कर किकिरमेटा की ओर जाती हाइवा ने टक्कर मारी। तेज रफ्तार हाइवा क्रमांकCG04LR 6678 खड़ी ट्रक के पीछे टकरा गई। टक्कर से खड़ी ट्रक खेत के अंदर चली गई। इस हादसे में हाईवा के चालक ओंकार ठाकुर पिता नकुल ठाकुर उम्र 22 वर्ष सा गनियारी थाना उतई को चोटे आई और कंडक्टर मनोहर सिंह ठाकुर पिता संतराम ठाकुर उम्र 24 वर्ष साकिन गनियारी थाना उतई के सिर, बाएं, पैर में गंभीर चोटें आई है। घायलों को 112 की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन इलाज हेतु भेजा गया। अब इनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button