छत्तीसगढ़

खिसोरा मड़ई की रात्रि युवक की गला घोंट कर हत्या , आरोपी गिरफ्त से दूर

घटना स्थल में फॉरेंसिंग टीम व डॉग स्क्वॉड भी पहुंचे, कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है

पवन निषाद संवाददाता
मगरलोड(प्रखर) ग्राम खिसोरा में एक युवक का शव उनके घर से एक किलोमीटर दूर मिला है। इस घटना इलाके में सनसनी फैल गई है। करेली बड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम खिसोरा निवासी सनत कुमार उर्फ संजू विश्वकर्मा पिता यशपाल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष जो नारी में एक वर्ष से हाईवा चालक का था। 27 दिसम्बर को खिसोरा का मड़ई था तो घर आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि युवक सनत विश्वकर्मा रात्रि में 9.30 बजे घर से निकला हुआ था। सुबह युवक का शव  उनके घर से एक किलोमीटर दूर कोपरा मार्ग, खेल मैदान के नजदीक बगरन पाठ में बबूल पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। बगरन पाठ में युवक की शव पड़ा होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सरपंच गिरेश साहू , उपसरपंच राम किशुन निषाद ने घटना की सूचना करेली बड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा, करेली बड़ी चौकी प्रभारी एसआई अजय सिंह, मगरलोड टीआई राजेश जगत, एएसआई तुलसी मिथलेश, धनी राम नेताम ,आरक्षक विश्वजीत वर्मा , नवीन टडन, बलराम सिन्हा , राजेन्द्र कतलम मौके पर पहुंचे। शव का बारीकी से पतासाजी किया गया। फॉरेंसिंग एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड भी ने घटना का जायजा लिया। घटना स्थल में शव के पास युवक का काला बैंग व पल्सर बाइक जिसमें चाबी लगा हुआ था। उनके जेब से मोबाईल व पर्स मिला। प्रथम दृष्टियां युवक हत्या का आशंका जताया जा रहा है। चौकी प्रभारी एसआई अजय सिंह ने बताया कि युवक के चेहरे, नाक, मुंह, आंख में चोट का निशान था। अज्ञात हत्यारे ने युवक सनत कुमार के उपयोगी कपड़े से गला घोंटा है। अंदाजा लगाया जा की युवक की हत्या रात्रि 10 से 12 बजे के बीच हुआ होगा। मृतक के कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे। मर्ग कायम कर शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए मगरलोड भेज दिया गया। गांव में युवक की हत्या से तरह तरह की चर्चा हो रही। पुलिस मामले की जल्द खुलासा करने की बात कर रही है।


एक सप्ताह में क्षेत्र में हत्या के दो मामला…

एक सप्ताह के अंदर इस इलाके में हत्या के दो मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र ग्राम नवागांव में कलयुगी पुत्र ने जमीन विवाद के चलते अपने पिता की हत्या कर दी थी। इस घटना से लोगों में तरह चर्चा हो रही है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button