एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का छत्तीसगढ़ दौरा कल से

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का छत्तीसगढ़ दौरा कल से
रायपुर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शनिवार 4 जनवरी को दोपहर 1 बजे रायपुर पहुचेंगे। स्वामी विवेकानंद विमानतल समेत रायपुर शहर में अलग अलग स्थानों पर स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। रायपुर विमानतल से सीधे धमतरी प्रस्थान करेंगे। शनिवार दोपहर धमतरी में आयोजित संविधान मार्च पदयात्रा में शामिल होंगे। शाम कांकेर में आयोजित संविधान बचाओं मशाल यात्रा में शामिल होंगे। कांकेर से जगदलपुर प्रस्थान कर रात्रि विश्राम जगदलपुर में ही करेंगे।
युवा मन चो गोठ कार्यक्रम, बस्तर
5 जनवरी को जगदलपुर में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में युवा मन चो गोठ कार्यक्रम, बस्तर के छात्रों के साथ छात्र हित की बात/ चर्चा करेंगे। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया कि पाँच जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के अध्यक्ष पद पर एक साल कार्यकाल पूरे होने पर बस्तर में एनएसयूआई द्वारा बस्तर के आदिवासी छात्रों से संवाद कार्यक्रम रखा गया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आदिवासी छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल होंगे।