छत्तीसगढ़

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश, ठेकेदार सहित तीन हिरासत में

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश, ठेकेदार सहित तीन हिरासत में

रायपुर से जुड़ रहे तार, सीएम ने कहा अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे

रायपुर। लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या की गई। बस्तर के मशहूर यूट्यूबर, पत्रकार और ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। शुक्रवार के दिन पुलिस ने उनकी लाश बरामद की। मुकेश चंद्राकर नए साल यानी पहली जनवरी से लापता थे। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। मुकेश की तलाश के लिए परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि मुकेश को नये साल पर एक जनवरी को एक युवक घर पर बुलाने आया था। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद बता रहा था। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार खोजबीन की जा रही थी। पुलिस ने मामले में सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और एक अन्य को हिरासत में लिया है।

बता दें कि पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर पर सात जगह नुकीले हथियार से वार के निशान पाए गए, जबकि माथे पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, उसके भाई रितेश और एक अन्य को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है।

पुलिस को इससे जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे। जिसके बाद उन्होंने बीजापुर में ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई, जहां मुकेश चंद्राकर की लाश पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता था और इसी विवाद में उसकी हत्या भी कराई गई है। बहरहाल बस्तर पुलिस इस मामले में विस्तार से खुलासा कर सकती है। मुकेश की लाश को बाहर निकाल लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

तार रायपुर से जुड़ रहे तार

बताया जा रहा है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश चंद्राकर की सीजी20-3333 नंबर की कार रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ी मिली। गुरुवार को 6.40 बजे दिल्ली फ्लाइट में फरार होने की आशंका है। ठेकेदार पूरे परिवार समेत फरार है। सुरेश चंद्राकर का सबसे छोटा भाई पुलिस हिरासत में है। पुलिस पूछताछ कर रही है। चर्चा ये भी है कि पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच : एसपी जितेंद्र यादव

एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मीडिया से कहा, “शाम 5 बजे चट्टान पारा में लोकेशन के आधार पर हमने जांच की। संदिग्ध के आधार पर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े के पास एक सेप्टिक टैंक थी, जिसे जेसीबी से तोड़ा गया, जहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जो भी संदिग्ध लोग हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा : सीएम

मुकेश चंद्राकर की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति”

हत्याकांड की एसआईटी से जांच हो जाँच : रायपुर प्रेस क्लब

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने कहा कि बीजापुर के युवा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या हमारे लिए स्तब्ध करने वाली बेहद दुखद घटना है। बस्तर में पत्रकारिता हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है। लेकिन ताजा घटना ने बता दिया है कि एक भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत जान दे कर चुकानी होती है। साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में गहरी पीड़ा और आक्रोश है।
रायपुर प्रेस क्लब ने इस हत्याकांड की एसआईटी से जांच और हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही राज्य सरकार से बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। शोक की इस घड़ी में रायपुर प्रेस क्लब ने साथी मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button