
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धि बताने में असफल साबित हुई है और हमेशा की तरह झूठ और प्रोपोगंडा करके मोदी सरकार की नाकामी पर पर्दा करने में लगी हुई है। भाजपा नेताओं को बताना चाहिए 2014 में जो जनता से वादा किया गया था उसमें कितने वादों को मोदी सरकार ने पूरा किया है? गरीब जनता के खाते में 15 -15 लाख रुपए कब आयेंगे? जनता के सच्चे दिन खत्म हो गए लेकिन अच्छे दिन नहीं आए। 30 रु. 35 रु. लीटर में पेट्रोल और डीजल देने का वादा था लेकिन मोदी सरकार पेट्रोल डीजल में 30 से 35 रु. लीटर पीछे मुनाफा कमा रही है। दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने के वादे पर मोदी सरकार खरा नहीं उतर पाई है, देश की जनता के ऊपर टैक्स लगाकर महंगाई का बोझ बढ़ाने का काम की है।
मोहन मरकाम ने कहा कि इन 9 साल में आम जनता की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, रोजगार के गंभीर संकट से देश जूझ रहा है, बेरोजगारी के मामले में देश 45 साल पुराने स्थिति में खड़ा हुआ है।
मोहन मरकाम ने कहा है कि मोदी सरकार के 9 साल कुशासन और वादाखिलाफी से भरे हैं। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपाइयों द्वारा जनता से किए वादे जुमले साबित हुए हैं। हकीकत यह है कि मोदी राज में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से उल्टे पांव दौड़ रही है। देश पर कुल कर्ज का भार 2014 की तुलना में तीन गुना बढ़ चुका है। गरीब और गरीब हो रहे हैं मध्यमवर्ग भी तेजी से गरीबी रेखा से नीचे जा रहा है। 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन हुआ उल्टा आज़ महंगाई दर शिखर पर है।