राष्ट्रसेवा मनुष्य के जीवन की मानव समाज के लिये सर्वोच्च सेवा है – कविता योगेश बाबर


धमतरी(प्रखर) ग्राम खरेंगा निवासी केशव कुमार डहरे का चयन भारतीय सीमा सुरक्षा बल BSF में चयन हुआ है इस उपलक्ष्य में सम्मान समारोह एवं विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर थी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के पी साहू भूतपूर्व सैनिक अखिल भारतीय सैनिक परिषद रहे कार्यक्रम के इस अवसर पर श्रीमती बाबर ने उपस्थित परिवार जनों एवं जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम खरेंगा का एक पुत्र आज भारतीय सीमा सुरक्षा बल में अपनी सेवाएँ प्रदान करने जा रहा है उसके अनंत जीवन के लिए हम सभी शुभकामनाएं देते हैं आज इनके जैसे युवाओं के बदौलत ही देश सुरक्षित है और हम अपने घर में सुख चैन से रह पाते हैं जो सीमा पर खड़े होकर देश सेवा की भावना लेकर हम सबकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं भारतीय सेना में जाना अपने आप में एक बहुत ही गौरवान्वित करने वाला क्षण है उन्होंने कहा कि देश की सेवा का जज़्बा मन में लेकर चलना अपने आप में एक बहुत ही कठिन कार्य है जिसे आज केशव ने करके दिखाया है हम इनके भावी जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वो अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक करके अपने गाँव अपने देश का नाम रोशन करेंगे कार्यक्रम के इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद से मुरारी लाल साहू अजय पुरी गोस्वामी दिलीप साहू अजय नामदेव मुख्य रूप से उपस्थित थे एवं उनके परिवारजन पिता श्री टीकाराम डहरे सविता बाई डहरे एवं उनके मित्रगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे जिन्होंने केशव को विदाई एवं सम्मान के साथ रवाना किया ।



