छत्तीसगढ़

आमदी नगर पंचायत में बैठक के बाद दावेदारों की सूची हुई तैयार

कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर फतह करेंगे चुनावी किला- राजेंद्र सोनी

धमतरी(प्रखर) नगरीय निकाय चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है, नामांकन फार्म की बिक्री भी शुरु हो गई है। चूंकि अब फार्म जमा करने को सिर्फ 6 दिन शेष है। राजनीकि पार्टियों ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। आमदी नगर पंचायत के लिए विशेष रणनीति बनाकर चुनाव मैदान में उतरने पर कांग्रेस का खास फोकस है। पर्यवेक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में जीताऊ प्रत्याशी के चयन के लिए कवायद की जा रही, लगातार बैठकों का दौर जारी है। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए अब तक पांच ने दावेदारी की है। इसके अलावा 15 वार्डो में पार्षद पद के लिए दर्जनों नाम सामने आए है। पर्यवेक्षक श्री सोनी ने बताया कि दावेदारों सी सूची जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी। जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो जाएगा, चयन का एक मात्र मापदंड यही होगा कि चुनाव जीतने वाले दावेदारों को मौका दिया जाएगा। बाकि दावेदारों को पार्टी के प्रति समर्थन दिखाते हुए अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में काम करना चाहिए क्योंकि चुनाव में चेहरे से ज्यादा दल और सिम्बाल का महत्व होता है। जो दावेदार इस चुनाव में प्रत्याशी बनने से वंचित रह जाते है और पार्टी के लिए काम करते है उनके लिए आगे कई रास्ते खुलेंगे इसलिए सब एक होकर मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा पार्टी ने आम जनता का विश्वास खो दिया इसलिए कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट माहौल नजर आ रहा। कार्यकर्ता की मेहनत के दम पर चुनावी किले को फतह किया जाएगा। बैठक में विधायक ओंकार साहू, ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू, एमन साहू, गजेन्द्र कुंभकार, धनीराम साहू, धनानंद साहू, तामेश्वर साहू, भागीराम देवांगन, व्यास नारायण निषाद, चितेन्द्र कुमार, पारसमणि साहू, कविता साहू, भुनेश्वरी साहू, अनीता ठाकुर, ऋषभ ठाकुर, युवराज देवांगन, तोषण साहू, भूषण साहू, बसंत साहू, दीपमाला साहू, हरेन्द्र सोनी आदि मौजूद थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button