छत्तीसगढ़

ग्रेसियस नर्सिंग कॉलेज में हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

धमतरी (प्रखर) ग्रेसियस नर्सिंग कॉलेज अभनपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका विषय “रेवोलुशनिजिंग स्किल डेवलपमेंट नर्सिंग सिमुलेशन ” था, सम्मेलन का शुभारंभ कॉलेज के ओमकार ऑडिटोरियम में पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा, एवं ग्रेसियस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष शुक्ला एवं डॉ. अनुराग जैन द्वारा उद्घाटन सत्र के साथ हुई। कार्यक्रम का शुरूवात माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ प्रथम दिवस ग्रेसियस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या श्रीमति डॉ. डी. कलई चेलवी के द्वारा नर्सिंग सिमुलेशन के महत्व पर प्रकाश डाला गया, उन्होंने बताया कि सिमुलेशन तकनीक नर्सिंग  पेशेवरों को अपने कौशल हासिल करने और बढ़ाने के लिए एक नियंत्रित और जोखिम मुक्त वातावरण प्रदान करती है। Ms. दुर्गादेवी . E. Tutor/Simulation Instructor (Medical Surgical Nursing Department) Apollo College of Nursing, Chennai के द्वारा सिमुलेशन का इंट्रोडक्शन दिया गया, उनके द्वारा बताया गया कि सिमुलेशन तकनीक हमें वास्तविक जीवन के परिदृश्य का अनुभव कराता है।
Dr. Banumathy. K. Associate Professor (Community Health Nursing Department) Apollo College of Nursing, Chennai के द्वारा सिमुलेशन गतिविधि के पहले दी जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
Mrs. Joselin Annabel. P.C. Associate Professor (Child Health Nursing Department) Apollo College of Nursing, Chennai के द्वारा नर्सिंग से जुड़े विभिन्न पहलू जैसे कि नर्सिंग सिमुलेशन, नर्सिंग नेतृत्व और नर्सिंग प्रथाओं में बदलाव के बारे में बताया गया।
Dr. Saraswathy. K. Associate Professor (OBG Nursing Department) Apollo College of Nursing, Chennai के द्वारा नर्सिंग अनुभव की समीक्षा करना या उस पर विचार करना के बारे में जानकारी दिया गया।
Ms. Anuradha. C. Professor (Mental Health Nursing Department) Apollo College of Nursing, Chennai के द्वारा लाइव सिनेरियो प्रदर्शित किया गया।
इस सम्मेलन में विभिन्न कॉलेज से आये हुए नर्सिंग छात्र छात्राओं एवं शिक्षको ने बढ़ चढ़कर भाग लिए।
कार्यक्रम के दूसरे दिन महाविद्यालय में उपस्थित सभी नर्सिंग विद्यार्थियों को अलग अलग विभागों के द्वारा नर्सिंग सिनारिओ और Objective Structured Clinical Examination (OSCE) तकनीक के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, ताकि नर्सिंग विद्यार्थी अपने कौसल का विकास, बेहतर रोगी देखभाल के साथ एक नियंत्रित वातावरण प्रदान कर सके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति दुर्गावती कुंजाम रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिलिंग की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के OBG विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती प्रीति दास महंत एवं असिस्टेंट प्रोफेसर मिस तृप्ति गार्डिया के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रेसियस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य श्री राहुल यादव, एजुकेशन की प्राचार्या डॉ रिया तिवारी, OBG विभाग की प्रोफेसर श्रीमती गीतांजलि मानिक, पीडियाट्रिक विभाग की प्रोफेसर श्रीमती अपेक्षा पांडे एवं कॉलेज के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत मे मेडिकल सर्जिकल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मिस ओशीन चंद्राकर के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button