अंतर्राष्ट्रीय

सऊदी अरब में भीख मांगने का मामला : पाकिस्तानियों ने करा दी अपने मुल्क की बेइज्जती, सऊदी अरब ने 10 नागरिकों को वापस भेजा

सऊदी अरब में भीख मांगने का मामला : पाकिस्तानियों ने करा दी अपने मुल्क की बेइज्जती, सऊदी अरब ने 10 नागरिकों को वापस भेजा

इस्लामाबाद। सऊदी अरब पाकिस्तान के भिखारियों से परेशान है। सऊदी अरब ने उमराह की आड़ में पाकिस्तान से आने वाले भिखारियों को लेकर कई बार चिंता जताई है। लेकिन, अब सऊदी सरकार ने इन भिखारियों के खिलाफ एक्शन भी शुरू कर दिया है। सऊदी अरब में 10 पाकिस्तानी भिखारी पकड़े गए हैं। ये भिखारी मक्का में उमराह वीजा पर गए थे और वहां जाकर भीख मांगना शुरू कर दिया था।

वापस भेजे गए भिखारी
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी फेडरल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने इसे लेकर बयान जारी किया है। एजेंसी ने कहा है कि सऊदी अरब ने उमराह वीजा पर जाकर भीख मांग रहे 10 पाकिस्तानियों को वापस देश भेज दिया है। कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही इन सभी भिखारियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। पाकिस्तान की पुलिस ने भिखारियों को हिरासत में लेने के बाद कराची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सर्किल को भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये भिखारी पिछले कई महीनों से सऊदी अरब में भीख मांग रहे थे।

सऊदी अरब में कितने पाकिस्तानी?
बता दें कि, सऊदी अरब में लगभग 25 लाख पाकिस्तानी रहते हैं और कुल प्रवासियों में पाकिस्तानी दूसरे नंबर पर हैं। अब जिस तरह की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं उससे तो यही जाहिर होता है कि इनमें से कई भीख मांगकर पैसे कमाते हैं। यही पैसे पाकिस्तान आते हैं जिससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार में थोड़ा बहुत योगदान भी हो जाता है।

सामने आया था हैरान करने वाला मामला
बीते साल पाकिस्तान में भिखारियों से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई थी। यहां पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में बेहोशी की हालत में एक भिखारी की जेब से पांच लाख रुपये मिले थे। हैरानी की बात तो यह थी कि इस भिखारी के पास एक पासपोर्ट भी मिला था जिसमें दर्ज था कि वह कई बार सऊदी अरब जा चुका था। पासपोर्ट मिलने के बाद यह साफ हो गया था कि भिखारी सऊदी अरब जाकर भीख मांगता था।

सऊदी ने लगाई थी पाकिस्तान तो लताड़
गौरतलब है कि, इससे पहले सऊदी सरकार ने सख्त रुख दिखाते हुए पाकिस्तान को लताड़ भी लगाई थी। सऊदी ने कहा था कि ऐसे लोगों (भिखारियों) को यहां आने से पहले रोका जाए और उन पर कार्रवाई की जाए। सऊदी अधिकारियों ने चेतावनी तक दी थी कि अगर पाकिस्तान भिखारियों को नहीं रोक पाया तो इसका असर पाकिस्तानी उमरा और हज यात्रियों पर पड़ सकता है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button