सफाई चौपाल: स्वच्छता के संकल्प से गूंजे वार्ड, नागरिकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग



धमतरी(प्रखर) महापौर रामू रोहरा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित सफाई चौपाल कार्यक्रम में आज वार्डवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता की आदत डालना और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे सुभाष नगर वार्ड और लाल बगीचा वार्ड में कांटा तालाब के पास हुई, जहां पार्षद हिमानी साहू और पूर्णिमा देवांगन ने नागरिकों के साथ सफाई अभियान पर संवाद किया। इसके बाद सुबह 9:30 बजे, बठेना वार्ड और सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में जेल रोड मंच के पास सफाई चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्षद श्याम लाल नेताम , भारती साहू की मौजूदगी में नागरिकों ने वार्ड की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने दोनों स्थानों पर नागरिकों से मुलाकात कर वार्ड की सफाई से संबंधित समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई, जिससे स्वच्छ शहर अभियान को और मजबूती मिली।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और नगर निगम की इस पहल का स्वागत करते हुए सफाई व्यवस्था में सहयोग का प्रण लिया। लोगों का कहना था कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
इस चौपाल के माध्यम से न केवल नागरिकों में जागरूकता बढ़ी, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच समन्वय भी मजबूत हुआ। नगर निगम की यह पहल भविष्य में भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।