विराट संत समागम का उद्घाटन आज, मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष होंगे शामिल

विराट संत समागम का उद्घाटन आज, मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष होंगे शामिल
राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला में आज 21 फरवरी को जानकी जयंती के अवसर पर विराट संत समागम का उद्घाटन होगा। उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
कार्यक्रम में आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरी, महामण्डलेश्वर नवल गिरी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी शैलेशानंद महाराज, महामण्डलेश्वर मनमोहनदास महाराज, महंत राम सुंदरदास, ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद महाराज, शंकराचार्य आश्रम रायपुर, दंडी स्वामी सच्चिदानंद तीर्थ महाराज, श्री चक्रमहामेरूपीठम, मुंगेली, पीठाधीश्वर द्वारकेश महाराज, महाप्रभु वल्लभाचार्य प्राकट्य स्थल चम्पारण्य, संत गुरुशरण महाराज, दतिया, महंत नरेन्द्रदास महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री निर्मोही अखाड़ा, स्वामी राजीव लोचनदास महाराज, छत्तीसगढ़ सहित अन्य संत सम्मिलित होंगे।