छत्तीसगढ़

रायपुर संभाग आयुक्त ने पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत 9 आरोपियों को भेजा जेल

रायपुर संभाग आयुक्त ने पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत 9 आरोपियों को भेजा जेल

रायपुर। रायपुर संभागायुक्त डॉ. महादेव कावरे ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (पिट एनडीपीएस) एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को 3 महीने के लिए जेल भेजने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से की गई है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजे गए आरोपी
सुलक्षणा पांडेय – सत्यप्रकाश पांडेय, निवासी सैदा, सकरी, जिला बिलासपुर (3 माह)
श्यामचरण गुप्ता – स्व. प्रेमलाल गुप्ता, निवासी भस्को, चौकी बेलगहना, थाना कोटा, बिलासपुर (3 माह)
गोविंदा कुमार मेहर – श्यामसुंदर, निवासी भाठापारा भरारी, रतनपुर, बिलासपुर (3 माह)
चंदु पटेल – कार्तिक पटेल, निवासी वेदपरसदा, मस्तुरी, बिलासपुर (3 माह)
नर्मदा गुप्ता – स्व. तुलसी प्रसाद गुप्ता, निवासी कोनचरा, चौकी बेलगहना, थाना कोटा, बिलासपुर (3 माह)
भोला स्वीपर – कांशीराम स्वीपर, निवासी बुधवारी बाजार, सक्ती (3 माह)
सुरेंद्र रात्रे – रामकुमार रात्रे, निवासी धमनी, हसौद, सक्ती (3 माह)
चंद्रिका प्रसाद साहू – सिपाही राम साहू, निवासी पिहरीद, मालखरौदा, सक्ती (3 माह)
अभय कुमार सिंह – रामजी सिंह, निवासी माती सागर पारा, कोरबा, सिविल लाइन, कोरबा (3 माह)
संभागायुक्त कावरे ने दिया सख्त संदेश
संभागायुक्त डॉ. महादेव कावरे ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन का लक्ष्य समाज को नशे से मुक्त करना और युवाओं को इस जाल से बचाना है। इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हडक़ंप मच गया है और पुलिस अब अन्य संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है।

जानिए क्या होता है पिट एनडीपीएस एक्ट
पिट यानी पिट एनडीपीएस एक्ट, 1988 उन गंभीर नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर लगाया जाता है जो लगातार उस अपराध में शामिल पाए जाते हैं। यह कार्रवाई शासन की ओर से की जाती है और उन अपराधियों के खिलाफ होती है जिनका जेल में बंद किया जाना बेहद जरूरी हो जाता है।

पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है, जिनके द्वारा लगातार अवैध रूप से मादक पदार्थों का व्यापार, गतिविधि की जा रही है। तथा निरुद्ध के बिना ऐसे कार्य को रोकने के अन्य कोई विकल्प नहीं हो।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button