एनआईए की दबिश, अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष समेत चार हिरासत में, पूछताछ जारी

एनआईए की दबिश, अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष समेत चार हिरासत में, पूछताछ जारी
कांकेर। जिले के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की दबिश जारी है। ताजा कार्रवाई में एनआईए की टीम ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों में अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष भी शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई नक्सल नेटवर्क और उससे जुड़े संदिग्धों के खिलाफ की जा रही है।
गौरतलब है कि एनआईए की टीम बस्तर क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। बीते 28 फरवरी को छत्तीसगढ़ नक्सल फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए मूलवासियों बचाओ मंच के प्रमुख रघु मिडियामी को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले, नवंबर 2023 में भी पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। जांच में सामने आया कि ये दोनों एमबीएम के ओवरग्राउंड वर्कर थे, जो माओवादियों के लिए फंड जुटाने और वितरित करने का काम कर रहे थे।