रायपुर में सूर्यकान्त, जगदलपुर में खेमसिंह होंगे निगम के सभापति

रायपुर में सूर्यकान्त, जगदलपुर में खेमसिंह होंगे निगम के सभापति
रायपुर/जगदलपुर (प्रखर)। रायपुर और जगदलपुर नगर निगम के नए सभापति चुनने के लिए आज भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई। रायपुर में पर्यवेक्षक और विधायक धरमलाल कौशिक ने भाजपा पार्षद दल की बैठक ली और इसके बाद वरिष्ठ पार्षद सूर्यकान्त राठौर को रायपुर नगर निगम में सभापति प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया। जिसका सभी पार्षदों ने स्वागत किया। वहीँ दूसरी ओर जगदलपुर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक नारायण चंदेल ने भाजपा पार्षदों से रायशुमारी की। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पार्षद खेमसिंह देवांगन को पार्टी की ओर से सभापति पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी के रूप में ऐलान किया। बैठक के बाद सभी पार्षद खेमसिंह देवांगन के नामांकन के लिए नगर निगम रवाना हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक संभाग प्रभारी रजनीश सिंह, जि़ला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय और महापौर संजय पांडेय भी मौजूद रहे।