छत्तीसगढ़

विधायक भावना बोहरा ने बैगा आदिवासी क्षेत्र में नककूप खनन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया, मंत्री केदार कश्यप ने दिया जांच कराने का आश्वासन

ट्राइबल छात्रावासों में मौतों पर हंगामा, विपक्ष का वाकआउट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को प्रश्नकाल में बैगा आदिवासी क्षेत्र में नककूप खनन में धांधली का मामला उठा। विधायक भावना बोहरा ने मामले की मांग पर मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी उपलब्ध कराने पर जांच कराने का आश्वासन दिया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रश्नकाल में कहा कि आदिवासी बैगा क्षेत्र में पानी दिए जाने के लिए वह नलकूप खनन की जानकारी जो मांगी गई थी, वह बदली हुई है। जानकारी के मुताबिक, इसमें साल बदल दिया गया है? इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जो प्रश्न अपने लगाया है, उसकी जानकारी दी गई है। नलकूप खनन या नल लगाए जाने का कोई कार्य नहीं किया गया है, और यही जानकारी दी गई है। इस पर सभापति ने कहा कि इसकी अवधि मंत्रालय से ही कम की गई है।

विधायक ने सवाल किया कि क्या कृषि के लिए बोरवेल खनन का कोई प्रावधान रखा है? इस पर मंत्री ने कहा कि पीएम जन मन योजना के तहत बहुत सारे कार्य होते हैं। हमारी कोशिश है कि पिछड़े वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ दिया जाए कोई अलग से जानकारी हो तो बता दे हम जांच करवा लेंगे। इस पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि 2019 के नलकूप खनन में 93 नलकूप खनन का कार्य होना था, जिसमें बहुत ज्यादा धांधली हुई है, अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत थी, क्या इसकी जांच कराएंगे? इस पर मंत्री ने कहा कि जो भी जानकारी दी गई है, अलग से उपलब्ध करवा दें, दिखावा लेंगे। बैगा जनजाति के लोगों के लिए सदैव बेहतर क्रियान्वयन करना है।

विधानसभा में गूंजा किसानों के प्रशिक्षण शिविर का मामला

डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने किसानों के प्रशिक्षण शिविर का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीते वर्षों में कितने शिविर लगे। सदन में मंत्री नेताम की गैर मौजूदगी में मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि तीन वर्षों में 39 प्रशिक्षण शिविर लगे हैं। इस पर विधायक हर्षिता बघेल ने कहा 21 जगह प्रशिक्षण शिविर कागजों में ही लगे हैं। 18 जगहों में प्रशिक्षण शिविर लगे ही नहीं हैं। किसानों के साथ छल किया गया है।

ट्राइबल छात्रावासों में मौतों पर बवाल, विपक्ष का वाकआउट

विधायक लखेश्वर बघेल ने ट्राइबल छात्रावासों में मौतों पर सवाल किया। उन्होंने पूछा 2024-25 में कितनी मौतें हुई है। मंत्री केदार ने जवाब में कहा वर्ष 2024-25 में दो मौतें हुई है। इस पर लखेश्वर बघेल ने कहा कि आंकड़ा गलत दिया जा रहा है। भारसाधक मंत्री केदार कश्यप ने कहा बीते तीन वर्षों में 25 मौतें हुई है। लखेश्वर बघेल ने कहा जिम्मेदारों पर क्या कार्यवाही की गई। भारसाधक मंत्री केदार कश्यप ने कहा जिम्मेदारों पर कार्यवाही की है। लखेश्वर बघेल ने कहा जिम्मेदारों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। मौत का आंकड़ा भी गलत दे रहे है। विपक्ष ने मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर वाकआउट कर दिया।

नेशनल गेम्स की मेजबानी का मुद्दा गर्माया

भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने सदन में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में नेशनल गेम्स की मेजबानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा नई दिल्ली से 6 दिसंबर 2024 को आयोजन निरस्त होने की जानकारी आ चुकी थी, फिर कैसे 15 से 19 दिसंबर 2024 तक आयोजन की तिथि तय कर दी गई। इस पर
भारसाधक मंत्री केदार कश्यप ने कहा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के चलते निरस्त किया गया। पुन्नूलाल मोहले ने पूछा क्या दोबारा मेजबानी के लिए प्रयास किया? मंत्री ने कहा विभाग पत्राचार कर रहा है।

उद्यानिकी और वानिकी कॉलेज में अनुसंधान का मुद्दा उठा

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उद्यानिकी और वानिकी कॉलेज में अनुसंधान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा प्रदेश के 15 महाविद्यालय के नाम में अनुसंधान केंद्र का नाम जुड़ा है। एक भी महाविद्यालय में नहीं होता है अनुसंधान कार्य सिर्फ नाम लिखा है। मंत्री केदार कश्यप ने सदन को जानकारी दी कि अनुसंधान के लिए काम चल रहा है। विधायक अजय चंद्राकर ने रिक्त पदों की जानकारी मांगी। मंत्री ने जवाब दिया कि रिक्त पदों की संख्या 692 के विरुद्ध में 69 पद ही भरे गए। उद्यानिकी और वानिकी महाविद्यालयों में मौजूदा समय में 623 पद रिक्त हैं। प्रश्नाअवधि के बाद 140 पदों पर भर्ती के आंकड़ों पर अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई। मंत्री केदार कश्यप ने कहा पिछली सरकार ने सिर्फ कॉलेज खोले भर्ती नहीं की। मौजूदा सरकार में 181 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। विश्विद्यालयों में भर्ती के मामले में राज्यपाल से शिकायत हुई है। विधायक अजय चन्द्राकार ने विभाग द्वारा गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। साथ ही भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने दूसरे सत्र में भी शिक्षक नहीं होने पर आपत्ति जताई।

ध्यानाकर्षण में उठा रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला

विधायक बालेश्वर साहू ने ध्यानाकर्षण में रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला उठाया। उन्होंने कहा जांजगीर चांपा क्षेत्र में लम्बे समय से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह कहना गलत है बीज निगम से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा। सभी जगह आपूर्ति हो रही है। कही कोई गड़बडी नहीं है। सदन में समाचार का हवाला देकर गड़बड़ी का मामला उठाया। 15 से 30 तारीख तक भंडारण करना होता है, लेकिन मार्च में नहीं हुआ। सभापति ने आसंदी से निर्देश दिए कि हर मंगलवार को वितरण हो, यदि कोई खामिया है तो उसकी जाँच करा ले। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि अधिकारीयों को निर्देश कर देंगे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button