सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल की टीम ने नकलची पकड़े

सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल की टीम ने नकलची पकड़े
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित हाई-हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 01 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। नकल प्रकरण को रोकने के लिए राज्य स्तरीय उडऩदस्ता टीम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव पुष्पा साहू तथा सहायक प्राध्यापक प्रीतिशुक्ला, डॉ. प्रदीप कुमार साहू द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा हैै। इसी अनुक्रम में 24 मार्च को आयोजित कक्षा 12वीं की जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन दुग्ध प्रौद्योगिकी मत्स्य एवं कुक्कुट पालन, भारतीय कला का इतिहास विज्ञान के तत्व विषयों के परीक्षा के दौरान हायर सेकण्डरी स्कूल सेजबहार, हायर सेकण्डरी स्कूल टेकारी, हायर सेकण्डरी स्कूल सकरी चण्डी स्कूलों का सघन निरीक्षण किया गया। हायर सेकण्डरी स्कूल सकरी चण्डी में अर्थशास्त्र विषय के 2 परीक्षार्थी को नकल करते पाया गया। जिस पर नियमानुसार मण्डल द्वारा नकल प्रकरण की कार्यवाही की गई। राज्य में परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हुई।