खरोरा डकैती केस में मास्टरमाइंड दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक गिरफ्तार

खरोरा डकैती केस में मास्टरमाइंड दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खरोरा के केवराडीह गांव में किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर हुई डकैती के मामले में रायपुर क्राइम ब्रांच ने दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात का मास्टरमाइंड पुलिस विभाग का एक रिटायर्ड हवलदार है। उसने कवर्धा, बेमेतरा और मुंगेली के साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। तीन दिन पहले किसान राधेलाल भारद्वाज के घर पर डाका डाला था। आरोपियों ने नगदी छह लाख और जेवर लूट लिए थे। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसान के घर हुई डकैती की वारदात में बलौदाबाजार एसपी ऑफिस में पदस्थ एक क्लर्क भी इस डकैती में शामिल था। रायपुर क्राइम ब्रांच सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और देर शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। गौरतलब है कि, इस डकैती की एफआईआर खरोरा थाना में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।
यह था पूरा मामला :
बता दें कि रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और 6 लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। आधी रात को डकैत घर में घुसे थे, इन्होंने किसान के परिवार वालों के हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया। डकैतों के पास पिस्टल और अन्य हथियार थे, जिन्हें दिखाकर उन्होंने किसान के परिवार को धमकाया था।