छत्तीसगढ़

धमतरी जल विभाग पर असामाजिक तत्वों की नजर, नागरिक सतर्क रहें,चोरी करते हुए दिखे तो फोटो भेजें, नाम रहेगा गोपनीय,मिलेगा उचित इनाम



जल विभाग की छवि धूमिल करने की साजिश, अब जनता देगी करारा जवाब-अखिलेश सोनकर

धमतरी (प्रखर) नगर निगम के जल विभाग की छवि को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कभी केबल चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, तो कभी वॉल और अन्य जरूरी सामान को चुरा लिया जा रहा है। इससे न केवल विभाग की छवि खराब हो रही है, बल्कि नागरिकों को भी पेयजल जैसी जरूरी सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है।

नगर निगम ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए आम जनता से सहयोग की अपील की है। जल विभाग के सभापति श्री अखिलेश सोनकर ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि किसी को भी चोरी करते हुए देखा जाए, तो तुरंत उसका फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजें। इस प्रक्रिया में जानकारी देने वाले नागरिक का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार का डर या दबाव न हो।

नगर निगम का कहना है कि जल विभाग नगरवासियों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रहा है। लेकिन कुछ शरारती तत्व विभाग की छवि को खराब करने पर तुले हुए हैं। केबल, वॉल जैसी चीजें चोरी हो जाने से जलापूर्ति बाधित होती है, जिसका असर सीधे-सीधे आम जनता पर पड़ता है। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने शहर की संपत्ति की रक्षा में सहयोग करे।

नगर निगम यह भी स्पष्ट कर चुका है कि फोटो या वीडियो के माध्यम से साक्ष्य मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

धमतरी के नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और यदि किसी को चोरी या तोड़फोड़ करते देखें, तो बिना देरी किए मोबाइल से फोटो या वीडियो बनाएं और जल विभाग को भेजें। यह एक छोटा-सा कदम हमारे शहर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान दे सकता है।

नगर निगम के इस अभियान को जनसमर्थन मिलना बेहद जरूरी है, ताकि असामाजिक तत्वों को सबक सिखाया जा सके और जल विभाग अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी बाधा के करता रहे।

संपर्क करें:
जल विभाग सभापति – अखिलेश सोनकर  98278 88720
श्री मंगलू निर्मलकार 91310 94800

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button