छत्तीसगढ़

हर योजना, हर निर्माण हर ईंट – शहर के भविष्य की बुनियाद है,हम उसी निष्ठा और संवेदनशीलता से काम कर रहे हैं – प्रिया गोयल



शहर की तरक्की पर आयुक्त की पैनी नजर – निर्माण कार्यों का जमीनी हकीकत जानने कर रही निरीक्षण



धमतरी(प्रखर) शहर की तरक्की को धरातल पर उतारने की दिशा में नगर निगम की आयुक्त  पूरी संजीदगी से जुटी हैं। मंगलवार की सुबह आयुक्त प्रिया गोयल व उपायुक्त पीसी सार्वा ने महिमा सागर वार्ड में निर्माणाधीन जल शुद्धिकरण संयंत्र और रमसागरी गार्डन के सामने निर्माणाधीन कला केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ कार्य की प्रगति को बारीकी से देखा, बल्कि गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए महिमा सागर वार्ड में बन रहे जल शुद्धिकरण संयंत्र का जायजा लेते हुए आयुक्त ने कहा कि यह परियोजना शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक निर्णायक कदम है। उन्होंने निर्माण कार्य में लगाई गई तकनीक और संसाधनों की सराहना की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में कोई कोताही न हो – न गुणवत्ता में, न समयसीमा में इसके पश्चात आयुक्त रमसागरी गार्डन के सामने बन रहे कला केंद्र स्थल पर पहुँचीं। कार्य के सौंदर्यबोध को देखकर उन्होंने कहा, “यह केंद्र भविष्य में शहर की सांस्कृतिक पहचान बनेगा। यहां कलाकारों को मंच मिलेगा, नई पीढ़ी को प्रेरणा और शहर को एक नई पहचान निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षदों व आम नागरिक ने भी उनका स्वागत किया और उनके सक्रिय प्रयासों की सराहना की। नागरिकों ने कहा कि आयुक्त के कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही दिखती है, जिससे आमजन का विश्वास नगर निगम पर और मजबूत हुआ है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button