छत्तीसगढ़

आतंकवाद के विरुद्ध एबीवीपी का बिगुल – रायपुर में आतंकवादियों का पुतला दहन

आतंकवाद के विरुद्ध एबीवीपी का बिगुल – रायपुर में आतंकवादियों का पुतला दहन

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया। रायपुर महानगर में भी चार प्रमुख स्थानों पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, नंदकुमार पटेल महाविद्यालय बिरगांव, घड़ी चौक रायपुर, सद्दू चौक रायपुर पर आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया।

राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी के आह्वान पर रायपुर महानगर इकाई द्वारा महानगर मंत्री प्रथम राव फुटाने के नेतृत्व में घड़ी चौक पर आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया। शाम 06:30 बजे घड़ी चौक पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, एबीवीपी कार्यकर्ता एवं आम नागरिक एकत्र हुए। “देशद्रोहियों को माफ नहीं करेंगे”, “भारत एक था, एक है, और एक रहेगा”, “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम्” जैसे राष्ट्रवादी नारे लगाए।

महानगर मंत्री प्रथम राव फुटाने ने कहा –
“भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है, जहां बहुसंख्यक समाज को उसके धर्म के कारण निशाना बनाया जाता है। जब दंगे होते हैं, तब हिंदुओं की गाडिय़ों और घरों पर भगवान के नाम लिखे होने के बावजूद उन्हें तोड़ा और जलाया जाता है। यदि सरकार ने जल्द ही इस पर नियंत्रण नहीं पाया, तो स्थिति आपातकाल से भी भयावह हो सकती है। हम इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़े हैं और मांग करते हैं कि आतंकियों का जड़ से सफाया कर उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाए कि वे दोबारा भारत की ओर देखने की भी हिम्मत न करें।”

महानगर छात्रा प्रमुख निशा नामदेव ने कहा भारत की पवित्र भूमि पर आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग देश के वीर जवानों पर हमला करते हैं, वे भारत की सहनशीलता को उसकी कमजोरी न समझें। विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के प्रत्येक मोर्चे पर संगठित है और यह आक्रोश सरकार के लिए चेतावनी है आतंकवाद के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए और इसकी जड़ों को समूल नष्ट किया जाए।”

श्रद्धांजलि एवं संवेदना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने प्राण गंवाए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनकी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है। साथ ही हम घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। रायपुर के व्यापारी श्री दिनेश मिरानिया जी की इस हमले में हुई मृत्यु की जानकारी से हम अत्यंत दुखी हैं और उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में एकजुटता प्रकट करते हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button