राष्ट्रीय

भारत का कड़ा एक्शन, डॉन और जियो समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये सभी पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भडक़ाऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान फैला रहे थे।

भारत सरकार ने अभी पाकिस्तान के 16 यूट्यूब न्यूज चैनल बंद किए हैं। इनमें डॉन, जियो न्यूज, समा टीवी और एआरवाय यूट्यूब न्यूज चैनल शामिल हैं। इन सब न्यूज चैनलों के यूट्यूब प्लेटफॉर्म को अब भारत में नहीं देखा जा सकेगा।

यूट्यूब पर इन पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर लगाया गया प्रतिबंध
डॉन न्यूज़, इरशाद भट्टी, समां टीवी, एआरवाय न्यूज़, बीओएल न्यूज़, रफ्तार, द पाकिस्तान, जीईओ न्यूज़, समां स्पोर्ट्स, जीएनएन, उज़ैर क्रिकेट, उमर सिनेमा एक्सक्लूसिव, आसमा शिराज़ी, मुनीब फ़ारूक़, सुनो न्यूज़, राज़ी नामा।

बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी निगरानी
भारत सरकार की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि एएस (एक्सपीडी) ने बीबीसी के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को आतंकवादी हमले पर उनकी रिपोर्टिंग के बारे में देश की मजबूत भावनाओं से अवगत कराया है। आतंकवादियों को उग्रवादी कहने पर बीबीसी को औपचारिक पत्र लिखा गया है। एक्सपी बीबीसी की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा।

पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच 40 मिनट तक हुई चर्चा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक खत्म हो चुकी है। पीएम मोदी के आवास पर 40 मिनट तक चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल भी शामिल थे। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी भारत सरकार के अगले कदम को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सीडीएस अनिल चौहान के साथ मीटिंग की थी।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार लगातार अहम फैसले ले रही है। पाकिस्तान के साथ सिंधु समझौता खत्म करने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल करने तक भारत सरकार ने अपने फैसलों से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। आतंकी हमले के बाद दो बार पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया है और दोनों मौकों पर पीडि़तों को न्याय दिलाने की बात कही है।

लगातार बैठक कर रहे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम हमले के बाद से लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की थी। इसके बाद सीडीएस अनिल चौहान के साथ भी बैठक की। रक्षा मंत्री से मिलने से पहले सेना प्रमुख ने पहलगाम का दौरा किया था और श्रीनगर में सेना के बड़े अधिकारियों से उनकी चौकी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी और आतंकियों की घुसपैठ को लेकर अपडेट लिया था। रक्षा मंत्री ने सभी बड़े अधिकारियों से अपडेट लेकर प्रधानमंत्री के साथ बैठक की है। ऐसे में कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button