बांसपारा वार्ड मे महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति मे वरिष्ठजनो के हाथों हुआ सीसी रोड का भूमि पूजन
धमतरी — नगर पालिक निगम महापौर विजय देवांगन द्वारा शहर में निरंतर विकास कार्यो को गति प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत शहर के आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए बांसपारा वार्ड आस्था नगर मे महेश कुमार घर से गोस्वामी घर तक के जर्जर रोड को बनाने वार्ड पार्षद एवं वार्ड वासियों के द्वारा वर्षों से लगातार मांग की जा रही थी। जिसे महापौर विजय देवांगन ने गंभीरता से लिया और जनता से किए वादे को निभाने के लिए सीसी रोड ( लागत राशि-8 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन के उपस्थित मे वार्ड के वरिष्ठ नोककुंवर साहू,वार्ड पार्षद मिथलेश सिन्हा,कांग्रेस के वरिष्ठ होरीलाल साहू,वार्ड वासियों के हाथो किया गया।
शहर के चौमुखी विकास महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्डवासीयों ने नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार,वार्ड पार्षद मिथलेश सिन्हा और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।
महापौर ने कहा कि उक्त स्थान में जलभराव की स्थिति जर्जर रोड होने कारण निर्मित हो रही थी इसलिए जो पानी भरता है इस रोड के निर्माण हो जाने से आगे बढ़ सकेगा और इस जगह में पानी भराव की स्थिति कम हो जायेगी ।
मास्टर प्लान के तहत हो रहे समस्त रोड नाली निर्माण
ड्रेननेज सिस्टम सुधारने का जो नगर निगम का प्रयास है उसके अंतर्गत इस सीसी रोड की स्वीकृति प्रदान की गई है जो तत्काल कार्य प्रारंभ होगा जिसकी आज भूमि पूजन की गई है आगे कहा कि संपूर्ण सड़क नाली निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत कराया जा रहा है,जिससे यहां के रहवासियों को जल भराव मे कमी आयेगी।
महापौर ने भूमिपूजन के बाद निर्माणकर्ता ऐजेंसी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के बाद कार्य आरंभ करने में विलंब न करे। समय सीमा में रोड निर्माण कार्य पूर्ण करे।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान वार्ड इंजीनियर लोमश देवांगन, मुकेश साहू,अनिल यादव,जेआर सिन्हा,रामकुमार साहू,हेमलता देवांगन,अविनाश देवांगन,कुलदीप साहू,खेमिन साहू,लोकेंद्र सिन्हा,आशा ठाकरे,सोनू कौशिक,नरेश महाराज सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
