अमिताभ जैन अगले माह जून में होंगे रिटायर,छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव के लिए तीन दावेदार

अमिताभ जैन अगले माह जून में होंगे रिटायर,छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव के लिए तीन दावेदार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन अगले माह 30 जून में रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायर होने के बाद प्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसको लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ में इस समय 1991 बैच की सीनियर आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले , 1992 बैच के सीनियर आईएएस सुब्रत साहू , 1993 बैच के सीनियर आईएएस अमित अग्रवाल, 1994 बैच की सीनियर आईएएस रिचा शर्मा और मनोज पिगुआ एसीएस के लिए प्रमुख दावेदार हैं।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार वरिष्ठता के आधार पर तीन अतिरिक्त मुख्य सचिव के नामों का पैनल केंद्र सरकार को भेजेगा। केंद्र सरकार उनमें से किसी एक नाम पर मुहर लगाएगी।
अगले माह जून में रिटायर होंगे मुख्य सचिव जैन
मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 नवंबर 2020 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लगभग डेढ़ महीने बाद जून माह 2025 को उनकी सेवाएं खत्म हो रही है । उनके रिटायर होने के बाद प्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा। इसको लेकर अब प्रशासनिक महकमे में चर्चा शुरू हो गई है।