छत्तीसगढ़ आईएफएस एसोसिएशन की जिम्मेदारी संजीता गुप्ता को, चुनाव संपन्न

छत्तीसगढ़ आईएफएस एसोसिएशन की जिम्मेदारी संजीता गुप्ता को, चुनाव संपन्न
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। इस चुनाव में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें संजीता गुप्ता, एडिशनल पीसीसीएफ (वित्त/बजट एवं उत्पादन) को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अन्य पदों के लिए भी पदाधिकारी निर्वाचित हुए है।
अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष: राजू अगासी मनी सीएसएफ रायपुर, सचिव आलोक तिवारी सीएफ (वाइल्डलाइफ), संयुक्त सचिव गुरु नाथन डीसीएफ (भूप्रबंधन), कोषाध्यक्ष लोकनाथ पटेल डीएफओ रायपुर शामिल हैं।
इसके साथ ही 15 अन्य आईएफएस अधिकारियों को कार्यकारी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। एसोसिएशन के संरक्षक एवं पीसीसीएफ (वन बल प्रमुख) वी. श्रीनिवास राव ने नव-निर्वाचित टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि नई कार्यकारिणी सेवा हित में प्रभावशाली कार्य करेगी।