छत्तीसगढ़

चावल उत्सव में राशन वितरण बना मुसीबत

भाजपा सरकार हितग्राहियों को सही समय पर राशन देने पूरी तरह विफल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मिलन साहू


धमतरी (प्रखर) चावल उत्सव के नाम पर भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को परेशान करने का काम कर रही है जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मिलन साहू ने सरकार की राशन वितरण प्रणाली सवालिया निशान लगाते हुए कहा की सरकार का चावल वितरण की व्यवस्था पूरी तरह से विफल साबित हो रही है सही समय पर हितग्राहियों को चावल नहीं मिल पा रहा है सरकार राशन दुकानों में मशीन की व्यवस्था नहीं कर पा रही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है जो सरकार की नाकामी को प्रमाणित करता है उन्होंने कहा कि चावल वितरण प्रणाली में बदलाव कर सरकार ने बिना पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ही योजना को थोपने का काम कर रही है जिसके कारण हितग्राही और दुकानदार परेशान हो रहे हैं कई बार इंटरनेट के गायब होने से एक हितग्राही को चावल वितरण करने में कई घंटों लग रहा है चावल उत्सव के तहत जून जुलाई और अगस्त महीने का राशन एक मुश्त वितरण का सरकार का फैसला हितग्राहियों और दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया है ग्रामीण क्षेत्र के राशन दुकानों पर अव्यवस्था का आलम है तो शहरी क्षेत्र में क्या स्थिति होगी ओटीपी सिस्टम पुरानी मशीन और सर्वर डाउन होने की समस्याओं ने राशन वितरण को अखाड़े में तब्दील कर दिया है एक हितग्राही को राशन लेने में 40 से 45 मिनट का समय लग रहा है नई मशीन की प्रक्रिया जटिल है जिससे राशन वितरण ठप होने की कगार पर है कई जगहों पर हितग्राहियों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है एक हितग्राही को चावल वितरण करने में नई मशीन और 6  बार ओटीपी सिस्टम मुसीबत का कारण बन गया है राज्य भर में राशन वितरण के लिए उपयोग में लाई जा रही नई मशीन 6 बार ओटीपी मांग रही है इस बीच टाइम आउट हो जाने पर पूरी प्रक्रिया फिर से करनी पड़ती है कुरूद ब्लाक के कई इलाकों में तथा धमतरी जिले में नेटवर्क की कमी के चलते ओटीपी सिस्टम और भी जटिल हो गया है कांग्रेस नेता मिलन साहू ने हितग्राहियों और दुकानदारों की सुविधा के लिए सरकार से पुरानी राशन वितरण प्रणाली को बहाल करने की मांग की है उनका कहना है कि मैन्युअल सिस्टम या पुरानी मशीनों से राशन वितरण तेजी से हो सकता है जब तक नया मशीन की सुविधा और पर्याप्त नेटवर्क की सुविधा उपलब्धता नहीं हो जाती तब तक इस थोपना गलत है पुरानी प्रणाली से कम से कम राशन तो समय पर मिल जाता था जब तक सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती चावल उत्सव हितग्राहियों के लिए परेशानी का सबक बना रहेगा उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण राशन दुकान पर हालात बद से  बत्तर है भीषण गर्मी में बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान है कई हितग्राही खासकर बुजुर्गों के पास मोबाइल फोन तक नहीं है जिसके चलते ओटीपी प्राप्त करना उनके लिए असंभव है हितग्राहियों का कहना है कि एक व्यक्ति को राशन लेने में  40 से 45 मिनट तक का समय लग रहा है नया ई पास मशीनों में 6 बार अंगूठा लगाने की प्रक्रिया बार-बार ओटीपी ना आने और सर्वर डाउन होने की वजह से लोग कई घंटे तक कतार में खड़े होने को मजबूर हैं राशन दुकानों पर अव्यवस्था के चलते हितग्राहियों और विक्रेताओं के बीच तनाव बढ़ गया है कई जगह पर गाली गलौज और झड़प की स्थिति बन रही है सरकार को व्यवस्था बनाने के लिए समुचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button