छत्तीसगढ़
शराब घोटाले में ईडी ने कांग्रेस भवन किया अटैच, कवासी और हरीश की भी संपत्ति कुर्क

शराब घोटाले में ईडी ने कांग्रेस भवन किया अटैच, कवासी और हरीश की भी संपत्ति कुर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में कवासी लखमा और हरीश लखमा की संपत्ति के साथ सुकमा स्थित कांग्रेस भवन को अटैच कर दिया है. देश में पहली बार है जब किसी राजनीतिक दल के कार्यालय भवन को ईडी ने अटैच किया गया है. हालांकि, ईडी के वकील ने इसे प्रोविशनल बताया है।
शराब घोटाले में कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के रायपुर स्थित करीबन छह करोड़ की संपत्ति को प्रोविशनल अटैच किया गया है. इसमें सुकमा स्थित भूमि, भवन, और बैंक खातों में जमा राशि शामिल है. वहीं इसमें सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय भी शामिल है, जिसके हरीश लखमा के नाम पर दर्ज होने की बात कही जा रही है.