छत्तीसगढ़
कोरबा के एक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 3 की मौत की खबर

रायपुर/कोरबा। जिले के एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में सोमवार को भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने से अब तक तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। इस आग में कई लोगों के बेहोश होने की खबर है। आगजनी के कारण काम्प्लेक्स में फंसे लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि अंदर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें फायर ब्रिगेड और होम गार्ड के जवान निकालने में लगे हुए हैं। आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चला है। जिले के कलेक्टर व एसपी भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में अमले के साथ जुटे हुए हैं।