प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड अप्रूवल रेटिंग में दुनिया में नंबर 1, विश्व को भारत पर ज्यादा भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड अप्रूवल रेटिंग में दुनिया में नंबर 1, विश्व को भारत पर ज्यादा भरोसा
नई दिल्ली। भारत में लगातार 11 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ता जा रहा है। यह देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है। एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के सर्वे में वर्ल्ड अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन व इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू जैसे नेताओं को भारी अंतर से पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर बने हुए हैं। इतना ही नहीं सर्वे के मुताबिक पूरे विश्व को अमेरिका और चीन से ज्यादा भारत के नेतृत्व पर भरोसा है। पीएम मोदी की इस लोकप्रियता को देखकर पूरा विश्व चकित है।
अमेरिकन एजेंसी ने किया सर्वे
अमेरिकन एजेंसी के सर्वे में पीएम मोदी ने सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स भी उनसे बहुत पीछे छूट चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर विरामल लगने के 48 दिन बाद जो पहली इंटरनेशनल अप्रूवल रेटिंग आई है। उसमें नरेंद्र मोदी 78 परसेंट की रेटिंग के साथ दुनिया के टॉप वर्ल्ड लीडर बने हुए हैं। वहीं हिंदुस्तान से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ सिर्फ 32 परसेंट की अप्रूवल रेटिंग पर अटके हैं।
ट्रंप पीएम मोदी से बहुत पीछे
इजऱाएल-ईरान युद्ध में सीजफ़ायर की क्रेडिट लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में सिर्फ 41 परसेंट की अप्रूवल रेटिंग पर अटके हुए हैं। इस वक्त सिर्फ नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं। शहबाज़ शरीफ और डॉनल्ड ट्रंप दोनों काफी पीछे चल रहे हैं। मोदी के मुकाबले दुनिया के बाकी सारे वर्ल्ड लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग भी तेज़ी से घट रही है।
11 साल से सत्ता में होने के बावजूद टॉप पर पीएम मोदी
पीएम मोदी लगातार 11 साल से सरकार चला रहे हैं और अब 12वें साल की ओर बढ़ रहे हैं। बावजूद वह लगातार टॉप रेटिंग पर बने हुए हैं। जबकि मोदी के मुकाबले में बाकी वर्ल्ड लीडर्स या तो जहां थे वहीं अटके पड़े हैं या फिर घट रहे हैं। इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट में मोदी का ग्राफ उस वक्त 78 परसेंट पर पहुंचा है जब मई के महीने में ही पाकिस्तान के साथ भारत की 4 दिन वाली एक जंग हुई थी और उस जंग के बाद भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी ना दुनिया का और ना ही देश का मोदी से भरोसा कम हुआ।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के भीतर मोदी के सियासी विरोधियों ने सिर्फ भ्रम फैलाया कि मोदी ने ट्रंप के कहने पर सीजफ़ायर का ऐलान कर दिया मोदी ने सिर्फ ट्रंप का ऑर्डर फॉलो किया। मगर विरोधियों के फैलाए इस फॉल्स नैरेटिव की पोल अमेरिकी एजेंसी के सर्वे ने पूरी तरह खोल दी है। मोदी इस वक्त भी 78 परसेंट की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के नंबर वन लीडर बने हुए हैं। इस सर्वे ने मोदी विरोधी एजेंडेबाजों की हवा निकाल दी है।