फिट होंगे तो जीवन में हिट होंगे – मोदी

नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख ने जयपुर में सुनी मन की बात
भखारा (प्रखर) मन की बात के इस रविवार को प्रधान मंत्री के सम्प्रेषण का लाभ नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने जयपुर में सुना. और उनकी बातों पर अमल करने का संकल्प लिया.प्रारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा से जुड़े लोगों की सेवा के काम में जुड़ते हैं जगह-जगह भंडारे अपने खर्चे से तीर्थ यात्रियों के लिए धर्मशालाओं की और रहने की व्यवस्था करते हैं. कैलाश मानसरोवर यात्रा का फिर से शुभारंभ हुआ है कैलाश मानसरोवर यानि भगवान शिव का धाम हिंदू सहित कई धर्म में, हर परंपरा में कैलाश को श्रद्धा और भक्ति का केंद्र माना गया है. 3 जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है और सावन का पवित्र महीना भी कुछ ही दिन दूर है अभी कुछ दिन पहले हमने भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा भी पूर्ण किया है. एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव का प्रतिबिंब है पूरे समर्पण से पूरे अनुसार विश्व में श्रद्धा अनुसार मनाया जा रहा है.
कैलाश भक्ति और श्रद्धा का केंद्र है कैलाश मानसरोवर यात्रा वापस शुरू होने वाली है. योग से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े लोगों का योग के प्रति लगाव बढ़ा. योग दिवस पर दिव्यांगों ने योग किया. नौसेना की जहाज पर भी योग की झलक मिली . करोड़ों लोगों ने योग दिवस पर योग किया. योग की भव्यता दिनों दिन बढ़ रही है. शांति स्थिरता योग की खास बात है. साँस और साधना एक साथ चले. दुनिया ने योग की ताकत पहचानी . मोदी जी ने शुभांशु शुक्ला से संवाद किया और अंतरिक्ष मिशन पर बात कीस्वच्छ भारत अभियान से भी और स्थानीय कर्मचारियों के भरोसे भी कोरोना पर हम जीत पा रहे हैं. घर-घर नल जल योजना से ऐसी बीमारियों पर भी लगाम लगी है. देश की जनता के साथ डब्ल्यू एच ओ ने भी हमारे इस बीमारियों से लड़ने की क्षमता को पहचान और सराहना की.जन भागीदारी की शक्ति से बड़े-बड़े संकटों का मुकाबला किया जा सकता है.भारत की जनता ने इमरजेंसी में भी लोकतंत्र के साथ कोई समझौता स्वीकार नहीं किया.
मेघालय, तेलंगाना , कर्नाटक , मध्य प्रदेश के बने प्रोडक्ट की विस्तार से जानकारी दी.विश्व पर्यावरण संरक्षण को भी मन से संपन्न करें. पौधे लगाएं. छोटी आदतों का संकल्प लें.