छत्तीसगढ़

बगदेही में हिन्दू जागरण मंच का गठन हुआ

हिन्दू समाज की रक्षा हम सभी के लिए सर्वोपरि है _हिन्दू जागरण मंच धमतरी


धमतरी (प्रखर) हिन्दू जागरण मंच धमतरी अपने संगठन विस्तार कार्य  को गति प्रदान करने में निरंतर लगा हुआ है जिसके माध्यम से सर्व हिन्दू समाज की रक्षा हो सके अपने संस्कृति और धर्म के प्रति हम सभी अडिग रहकर लोगों को संगठित और सक्रिय करना होगा ,इस अवसर मोहन लाल साहू राष्टीय स्वयं सेवक संघ प्रांत सह सेवा प्रमुख  संघ  पंच परिवर्तन पर युवाओं को संबोधित किए संगठन विस्तार में हिन्दू जागरण मंच धमतरी के जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू ,प्रतीक सोनी,युवा संपर्क सारांश ठाकुर,आदित्य साहू,कुरूद खंड सहसंयोजक सोमप्रकाश साहू,द्वारा अपने संघ का विस्तार करते हुए बगदेही में हिन्दू जागरण मंच का गठन किया गया संघ के उद्देश्य ,कार्यप्रणाली,पर गहन चिंतन करना हम सभी की जिम्मेदारी है भारत मां की रक्षा,और हिन्दू समाज की सुरक्षा अपना धार्मिक एवं नैतिक कर्तव्य है हिन्दू जागरण मंच धमतरी जिले में चल रहे विभिन्न  असमाजिक गतिवधियां  जो हिन्दू समाज को तोड़ने ,संस्कृति को नुकसान  पहुंचाने का प्रयास कर रही है उनको कदापि स्वीकार नहीं करेगी समय के साथ उनका जवाब जरूर देगी इनके लिए जवाबदेही लोग अपने कार्य को ईमानदारी से करें हिन्दू जागरण मंच प्रत्येक गतिविधियों का सूक्ष्म आंकलन कर रहा है और गांव गांव में कार्यकर्ता निर्माण कर रहा है युवा हिन्दू जागरण के कार्य से स्वयं जुड़ते जा रहे हैं और देश, व समाज हित में कार्य करने प्रेरित हो रहे है ग्रामीण  क्षेत्र में समाज की रक्षा हेतु ग्राम बगदेही में हिन्दू जागरण मंच ग्राम संयोजक*
*जितेश निर्मलकर , सहसंयोजक पुलकित तारक, निखिल कुमार साहू,,सदस्य  निरंजन साहू, तेजेस्वर कुमार,सूरजमणि साहू,सोनू कुमार,जितेंद्र कुमार,लुकेश्वर साहू,आगेश्वर साहू, फले इंद्र साहू प्रदीप कुमार, भइया लाल ,रूपभान ,हरेंद्र, तोमेश,जा,तेजेश्वर कुमार,हिमेश साहू निखिल कुमार,उदय निर्मलकर, दुमेश्वर,प्रीतम मंडावी, फुलकित तारक,मेघराज साहू,राहुल कुमार , पीतेश कुमार,कमाता साहू,कुणाल साहू,सुशांत दानी ,नोहर साहू,जितेश निर्मलकर,संतोष निर्मलकर, को जिम्मेदारी दी गई*

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button