नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की युवक की हत्या, जंगल में आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की युवक की हत्या, जंगल में आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण
बीजापुर। जिले में आज मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटनाएं ऐसे समय हुई जब सुरक्षाबल राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार अभियान चला रहे हैं और कई क्षेत्रों को नक्सलमुक्त घोषित किया जा चुका है। पहली घटना उसूर थाना क्षेत्र के पेरमपल्ली गांव की है, जहां नक्सलियों ने कवासी हूँगा नामक युवक को बीते मंगलवार देर रात मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों को युवक पर पुलिस की मुखबिरी का शक था। यह घटना उस वक्त हुई जब गांव के अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। हत्या के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।
बीजापुर एसपी ने हत्या की पुष्टि करते हुए मीडिया से कहा कि, “पुलिस टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। प्रथम दृष्टया अज्ञात लोगों द्वारा हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है और जैसे ही तथ्य सामने आएंगे, उन्हें साझा किया जाएगा।”
दूसरी घटना मद्देड़ थाना क्षेत्र की है, जहां पेगड़ापल्ली गांव का रहने वाला विशाल गोटे मंगलवार शाम सिराकोंटा और दम्पाया के बीच जंगल में फुटू (जंगली कंदमूल) लेने गया था। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया। आईईडी को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी चपेट में निर्दोष ग्रामीण आ गया। घायल विशाल गोटे को पहले मद्देड़ स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।