छत्तीसगढ़

भाजपा की सरकार ने सिर्फ प्रचार किया है, काम कुछ नहीं किया कांग्रेस जनता की आवाज़ को लेकर सदैव खड़ी रही है और आगे भी रहेगी – नीशू चंद्राकर



धमतरी (प्रखर) भाजपा सरकार की किसान, मजदूर, युवा और छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के नेतृत्व में एक बड़ा जन आंदोलन आयोजित किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे कांग्रेसी गाँधी प्रतिमा स्थल पर धरना देकर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला तत्पश्चात प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति   एवं तहसील कार्यालय भखारा का घेराव कर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से भाजपा शासन की जनविरोधी मानसिकता, बदहाल व्यवस्थाएं और लगातार हो रहे जनहित की अनदेखी पर सवाल उठाए।

कार्यक्रम प्रभारी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष धमतरी नीशु चन्द्राकर ने कहा:

“आज का प्रदर्शन केवल भखारा की समस्या नहीं है, यह पूरे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों की आवाज़ है। सरकार की कथित योजनाएं कागजों तक सिमट कर रह गई हैं। बीज की किल्लत होने के कारण किसान अभी तक बुवाई कार्य प्रारम्भ नही कर पाए हैं. सरकार डीएपी, यूरिया और अन्य रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं करा रही है। जो बीज दिए जा रहे हैं, वह भी घटिया क्वालिटी के हैं। आगे कहा कि एक एकड़ में 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती है, परंतु सरकार चाहती कि फसल की पैदावार मात्र 30 प्रतिशत ही हो जिससे प्रति एकड़ पैदावार मात्र 14 से 15 क्विंटल ही फसल की पैदावार हो, ये षडंयत्र भाजपा सरकार कर रही है। खराब स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा में अव्यवस्था ने आम नागरिकों का जीना दूभर कर दिया है। अब जनता खुद सामने आकर इन झूठे वादों और दिखावों का जवाब दे रही है। आज का आंदोलन एक चेतावनी है.  यदि जनहित की मांगें नहीं मानी गईं, तो यह विरोध और व्यापक होगा।”

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर ने कहा:


पूर्व जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने कहा क़ी भाजपा की साय सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहीं हैं. महिलाओं के साथ लगातार अनेक घटनाये घटित हो रही है. प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू ने कहा:

“भखारा में जनता की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं होगी। कांग्रेस गांव-गांव तक जाकर साय सरकार की असलियत उजागर करेगी।”

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा:

“युक्तियुक्तकरण के फैसले से शिक्षा की रीढ़ टूट रही है। स्कूलों का विलय कर बच्चों को दूर भेजा जा रहा है, जो सरासर अन्याय है। यह फैसला वापस होना चाहिए।” सरकार अभी तक किताबों का वितरण नही कर पाई हैं. शाला प्रवेश उत्सव के नाम पर इनके नेता इवेंटबाजी मे लगे हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री होमेन्द्र साहू ने प्रभावशाली ढंग से किया।
इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, किसान, युवा व महिलाएं शामिल हुए और सरकार को साफ संदेश दिया – अब जनता चुप नहीं बैठेगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक लेखराम साहू, भरत नाहर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, विनोद साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा, होमेंद्र   साहू, बिट्टू गौर नेता प्रतिपक्ष भखारा, संतोषी निषाद, राजेन्द्र देवांगन कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण धमतरी, रामचंद्र साहू, परमेश्वरी महेंद्र साहू, मीना लक्ष्मी नारायण साहू, बिना साहू,यशवंत गुरु, नरेंद्र सोनवानी युवा कांग्रेस अध्यक्ष ,पुखराज साहू, संतोष साहू, जय श्रीवास्तव, नमन बंजारे, एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ पाल, गैंदलाल साहू, मुकेश साहू, बिसौहा राम, पन्नू सिन्हा, पलेश साहू, दाऊ राम साहू, गोपीकिशन साहू, एंसिंग साहू पार्षद मेघनाथ साहू, भूषण साहू,टिकेश्वर साहू, ज्ञानेश्वर साहू, रूपचंद साहू, ठाकुर राम साहू, रामप्रसाद कवर, लेखराम यादव, लोकेश्वर साहू, विवेक , मनोज,एवन यश चंद्राकर, आदित्य, मयंक सहित बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेस जन सम्मिलित हुए।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button