निगम जल विभाग द्वारा जल परीक्षण का कार्य जोर-शोर से जारी

विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर जल का परीक्षण कार्य जारी
धमतरी (प्रखर) नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जल विभाग द्वारा जल परीक्षण का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। जल गुणवत्ता की नियमित जांच के तहत विभिन्न वार्डों से पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जल विभाग के अधिकारियों की टीम विशेष सतर्कता के साथ कार्य में जुटी हुई है।
वार्डों में स्थित मोटर पंप में भी क्लोरोनिशान का कार्य भी जारी है तथा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी सप्लाई से पूर्व जल का परीक्षण किया जाता है एवं वार्डों में स्थित मोटर पंप से आने वाले पानी ओवरहेड टैंक से आने वाले पानी को भी पंप ऑपरेटर के माध्यम से सैंपल के लिए बोतल में भरकर नगर निगम में जमा करते हैं जिसे हमारे केमिस्ट के द्वारा उसे चेक किया जाता है तथा आने वाले 7 तारीख से विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर जल का परीक्षण कार्य किया जाएगा जिससे बारिश में होने वाली समस्याओं जल में होने वाली गंदगी पानी को पहले से हम जांच प्रदान कर सके वैसे भी जल का प्रशिक्षण कार्य नियमित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से किया जाता है उप नेता प्रतिपक्ष यहां बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है कि अभी तक जल परीक्षण का कार्य चालू नहीं किया गया है इस समाचार पत्र के माध्यम से मैं बता देना चाहता हूं कि जल परीक्षण का कार्य रोज किया जाता है एवं जहां गंदा पानी की समस्या रहता है वहां त्वरित किया जाता है और आगामी 40 वार्डों में 10,10 वार्ड का जोन बनाकर यह काम 7 तारीख से प्रारंभ होना है नेता प्रतिपक्ष अपने आप को कांग्रेस में बनाए रखने के लिए ऊलजुl प्रेस की विज्ञप्ति जारी करते हैं जो निरर्थक है क्योंकि पूर्व में भी जल परीक्षण का कार्य नगर निगम के द्वारा जो चल रहा है वहां भी न्यूज़ पेपर में आया है उसी को देखते हुए अपने आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा नेता प्रतिपक्ष देवांगन जी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हैं जो बिल्कुल गलत है