साहू समाज ने किया वृहद वृक्षारोपण

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का लिया संकल्प
जिला साहू संघ के आह्वान पर ग्रामीणों में सामाजिकजन कर रहे हैं वृक्षारोपण
धमतरी (प्रखर) साहू समाज धमतरी द्वारा पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के उद्देश्य से हटकेशर वार्ड के मुक्तिधाम में वृहद रूपबेल,चीकू,चंदन,चंपा,आंवला,बादाम,पलाश,गुलमोहर,आम,नीम,पीपल जैसे छायादार,फलदार,फूलदार एवं औषधि पौधा का रोपण किया गया l इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू,महासचिव यशवंत कुमार साहू ,उपाध्यक्ष तोरण साहू , केकती साहू,संगठन सचिव गोपीकिशन साहू ,तहसील साहू समाज शहर धमतरी के अध्यक्ष रोहित कुमार साहू ,उपाध्यक्ष चंद्रभागा साहू ,जानकी साहू,सचिव रामकुमार साहू हटकेशर परिक्षेत्र के संरक्षक एवं क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू ,खरतुली परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी,केवल साहू ,सेवक साहू जालमपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र साहू ,हटकेशर परिक्षेत्र के अध्यक्ष नीलमणि साहू ,हटकेशर वार्ड अध्यक्ष महेश साहू ,मुकेश साहू , गणेश साहू ,उमाशंकर साहू , परमेश्वर साहू ,आशाराम साहू जिला साहू समाज,तहसील , परिक्षेत्र एवं वार्ड पदाधिकारी एवं देशराम ध्रुव उपस्थित थे । सभी सदस्यों ने रोपित पौधे के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्प लिया।*