छत्तीसगढ़
जल विभाग सभापति अखिलेश सोनकर ने गोकुलपुर पानी टंकी का औचक निरीक्षण

धमतरी (प्रखर) गोकुलपुर वार्ड स्थित पानी टंकी का औचक निरीक्षण जल विभाग सभापति अखिलेश सोनकर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पानी सप्लाई की गुणवत्ता, दबाव और टंकी की साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया।निरीक्षण में कुछ तकनीकी खामियाँ सामने आईं, जिन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए गए।
सभापति अखिलेश सोनकर
ने कहा –”जनता को समय पर स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
स्थानीय लोगों ने निरीक्षण का स्वागत करते हुए सभापति अखिलेश सोनकर का आभार व्यक्त किया।