छत्तीसगढ़
राजधानी के पेट्रोल पंप में कर्मचारी की गला रेतकर हत्या

राजधानी के पेट्रोल पंप में कर्मचारी की गला रेतकर हत्या
रायपुर। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया में नेशनल हाईवे 53 पर स्थित एचपी के पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी की अज्ञात हमलावर ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांट में जुट गई है। घटना तडक़े 3 से 3.30 बजे के बीच बताई जा रही है। मृतक की पहचान ग्राम गुजरा निवासी योगेश मिरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर अपनी पड़ताल शुरू की। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।