छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी का विरोध, कांग्रेस 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ में करेगी आर्थिक नाकेबंदी

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी का विरोध, कांग्रेस 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ में करेगी आर्थिक नाकेबंदी

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस की एक बड़ी बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। इसी बैठक में कांग्रेस ने 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी करते हुए चक्काजाम करने का फैसला लिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता में कांग्रेस पार्टी के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि पेड़ कटाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष के द्वारा विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया गया था। इससे ध्यान भटकाने के लिए सुबह छह बजे रेड पड़ी। पिछली बार भी रेड मारी गई थी, लेकिन इस बार मैं विधानसभा पहुंचने में सफल रहा।
भूपेश बघेल ने बताया कि विधानसभा में मुझे सूचना आई की मेरे बेटे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। दस मार्च के बाद कल सीधे गिरफ्तारी कर ली गई। इस बीच कोई नोटिस नहीं दिया गया। ईडी की इस अवैधानिक कार्रवाई का सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बीजेपी के सोची-समझी रणनीति है। चाहे देवेंद्र यादव हों, सतनामी समाज के नेता हों, उन्हें एक केस में फंसाया। आदिवासी की आवाज खत्म हो इसलिए कवासी लखमा को जेल में डाला। मेरा बेटा जो राजनीति में भी नहीं उसे भी टारगेट किया है।

उन्होंने कहा कि पेड़ कटाई का विरोध कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने किया। कांग्रेस के नेताओं पर चुन-चुन कर कार्रवाई कर रहे हैं। दूसरी तरफ अदानी को छत्तीसगढ़ सौंप देना चाहते हैं। कल विधानसभा में नारा लगा ‘एक पेड़ माँ के नाम, बाक़ी सब बाप के नाम’। ये किसी एक नहीं पूरे प्रदेश की लड़ाई है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस वार्ता में कहा कि बीजेपी की सरकार जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक जल, जंगल, जमीन लूट रही है। छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है। सभी मुद्दों पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी सरकार के खिलाफ मज़बूती से लड़ रही है। जनता के बीच सरकार की नाकामी स्थापित करने में हम सफल रहे हैं। बैज ने कहा कि एक जग, एक चप्पल और एक टीवी की कीमत क्या है, ये पूरी जनता ने देख लिया। पूर्व सीएम को महादेव सट्टा एप के नाम से बदनाम किया। क्या महादेव एप बंद हुआ? क्या अब तक सौरभ और रवि को सरकार ने गिरफ्तार किया? नया एप शुरू हो चुका है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ आरोप लगाया और सत्ता पर बैठे, कुछ सुधार नहीं हुआ. स्कूल बंद हुए, नए शराब दुकान खुले. यूपीएससी के जगह नया जशपुर मॉडल इंवेंट हुआ। लोग वॉकी-टॉकी से चिटिंग कर रहे है। मोदी की गारंटी के नाम से सिर्फ झूठ बोला है। कोई और एजेंसी बची है तो वो भी आजमाएं. कांग्रेस को डराकर ये संदेश देना चाहते हैं कि किसी पर भी कार्रवाई कर सकते हैं। बैज ने कहा कि हम नहीं डरेंगे। कांग्रेस डबल इंजन की सरकार के खिलाफ हर लड़ाई के लिए तैयार हैं। हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। जो राजनीति में नहीं है, उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. ऐसी राजनीति नहीं चलेगी। आज बड़ी बैठक में फ़ैसला लिया है आर्थिक नाकेबंदी का।

 

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button