मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस के ऐलान पर तंज, कहा कांग्रेस ने तो प्रदेश का धन गांधी परिवार के लिए अधिग्रहित कर लिया था

मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस के ऐलान पर तंज, कहा कांग्रेस ने तो प्रदेश का धन गांधी परिवार के लिए अधिग्रहित कर लिया था
रायपुर। मंत्री केदार कश्याप ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि पहले भी इसकी जांच चल रही थी. बहुत से लोग संदेह के घेरे में हैं. सवाल-जवाब हो रहे थे. इस पर कुछ मामले स्पष्ट होने चाहिए. उसको स्पष्ट करने की कोशिश ईडी कर रही है. कांग्रेस की 22 जुलाई को प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी के ऐलान पर मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो प्रदेश का धन गांधी परिवार के लिए अधिग्रहित कर लिया था. पहले उस बात को स्पष्ट करें, तब आर्थिक नाकेबंदी की बात करें. जनता ने जो कांग्रेस को रास्ता दिखाया है, आने वाले समय में उससे बदतर रास्ता दिखाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धोखा देकर सत्ता में आने वाले बयान पर केदार कश्यप ने कहा कि धोखे से तो वह आए थे. 15 साल बीजेपी की सरकार रही, उसके बाद यह धोखे से सरकार में आए, और वह चले गए. वो इस मुगालते में रहे गए कि वो राज्य के सर्वेसर्वा हैं जनता से उसका कोई सरोकार नहीं, लेकिन जनता ने उन्हें रास्ता दिखा दिया.