सावन का दूसरा सोमवार आज, श्रद्धालुओं में दिख रहा भक्ति का उत्साह

सावन का दूसरा सोमवार आज, श्रद्धालुओं में दिख रहा भक्ति का उत्साह
रायपुर। आज सावन का दूसरा सोमवार है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के शिवालयों में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिरों में विशेष श्रृंगार, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। शिवभक्ति से सराबोर यह दिन भक्ति, साधना और आत्मिक शांति का प्रतीक बन गया है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और भक्त पूरे मनोयोग से उनकी पूजा, व्रत और आराधना करते हैं। विशेष रूप से हर सोमवार को व्रत रखकर जलाभिषेक करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। पंडितों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त (4:14 एएम से 4:55 एएम) में शिव पूजन करना सबसे उत्तम माना गया है। इसके अतिरिक्त, अभिजीत मुहूर्त (12:00 पीएम से 12:55 पीएम) में भी जलाभिषेक और पूजा अत्यंत फलदायी मानी जाती है। आज सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से शुभ और कल्याणकारी माने जाते हैं। इन योगों में की गई पूजा और व्रत का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।
उन्होंने बताया ऐसे करें पूजन और व्रत
प्रात: स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनें। शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, शहद, दही, घी और बिल्वपत्र अर्पित करें। “? नम: शिवाय” या महामृत्युंजय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। व्रत रखने वाले भक्त फलाहार या केवल दूध-पानी पर रहते हैं। संध्या के समय शिव मंदिर जाकर आरती और जलाभिषेक करें।