छत्तीसगढ़
10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तिफरा क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 17 वर्षीय किशोर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कक्षा 10वीं का छात्र था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, तिफरा निवासी रूद्र यादव कक्षा 10वीं का छात्र था। वार्षिक परीक्षा में वह पास नहीं हो सका और उसकी सप्लीमेंट्री आ गई थी। इसके बाद से वह काफी गुमसुम रहने लगा था। बुधवार को रूद्र के माता-पिता रोजी-मजदूरी पर गए हुए थे और घर में सिर्फ उसकी बहन मौजूद थी। इसी दौरान उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच जारी है।