छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्थ करने में जुटे सीएमएचओ

गुण्डरदेही ब्लाॅक के अर्जुन्दा में सीएमएचओ ने ली अधिकारी कर्मचारियों की बैठक
बालोद(प्रखर) जिले के की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने का सिलसिला लगातार जारी है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शनिवार यानि छुट्टी के दिन भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उइके एक के बाद एक ब्लाॅक के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ले रहे हैं। बैठक में गुण्डरदेही विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा में ब्लाॅक अंतर्गत आने वाले सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र के सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, सेक्टर सुपरवाईजर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण महिला व पुरूष स्वास्थ्य संयोजक, सभी अस्पतालों के अधिकारी मौजूद रहे।
ऑनलाइन एन्ट्री के बारे में दी जानकारी
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उइके ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को जानकारी दी। वहीं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लक्ष्य में कमी आने पर सीएमएचओ ने असंतुष्टि जताई। डाॅ. उइके ने इस दौरान सभी को लक्ष्य पूर्ति के लिए कड़े निर्देश दिये। जिस पर मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लक्ष्य को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया।
आधार बेस उपस्थिति शत प्रतिशत अनिवार्य

सीएमएचओ डाॅ. उइके सभी अधिकारी कर्मचारियों को आधार बेस उपस्थिति शत प्रतिशत रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी और परेशानियों को भी सीएमएचओ के समक्ष रखा। जिस पर सीएमएचओ डाॅ. उइके ने जल्द कमियां दुरूस्थ करने का भरोसा दिया।
प्राथमिकता से बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
सीएमएचओ डाॅ. उइके ने 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाये जाने के निर्देश दिया। इसके अलावा जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उसे भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मारकण्डे, ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक श्री महतो, आरएमएनसीएच सलाहकार अरविंद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
