धर्मान्तरण और मानव तस्करी मामले में सियासत तेज, केरल से भाजपा नेताओं के साथ सांसद पहुंचे छग

धर्मान्तरण और मानव तस्करी मामले में सियासत तेज, केरल से भाजपा नेताओं के साथ सांसद पहुंचे छग
रायपुर। मानव तस्करी और धर्मपरिवर्तन मामले में ननों की गिरफ़्तारी पर सियासत तेज हो गई है। इंडिया गठबंधन के चार सांसद गिरफ्तार कैथोलिक नन से मुलाकात करने पहुंचे हैं। भाजपा केरल के महासचिव अनूप एंटनी भी प्रदेश पहुंचे हैं। सभी सांसद गिरफ्तार कैथोलिक नन से मुलाकात करने आए हैं। इस दौरान सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का, बेनी बेहानन, फ्रांसिस जॉर्ज, एनके प्रेमचंद्रन और अनिल ए. थॉमस दुर्ग के लिए रवाना सांसद होंगे। छत्तीसगढ़ पहुंचे सप्तगिरी शंकर उल्का ने कैथोलिक नन की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि घटना ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण से जोडक़र बताई जा रही है, ऐसी घटना नहीं है, वे दोनों आगरा के मेडिकल कॉलेज में काम करतीं हैं। दोनों ईसाई समाज की हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है। इंडिया गठबंधन की ओर से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है। हम पूरे मामले में जांच करेंगे, रिपोर्ट गठबंधन के सामने रखेंगे। अल्पसंख्यकों को भाजपा शासित राज्यों में परेशान किया जा रहा है। इस मुद्दे को हम संसद में भी उठाएंगे, यह बेहद गंभीर मामला है।
गौरतलब है कि नारायणपुर की लड़कियों को धर्म परिवर्तन कर नर्स की ट्रेनिंग देकर नौकरी का प्रलोभन देने के मामले में दोनों नर्सों को अदालत में पेश किया गया। उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस ने मीडिया को बताया कि भिलाई निवासी रवि निगम द्वारा जीआरपी चौकी दुर्ग (रेल्वे थाना भिलाई के अंतर्गत) आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सूचना दी गई, कि बस्तर क्षेत्र के तीन लड़कियों को उनके क्षेत्र से बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन और मानव तस्करी कर दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दो ईसाई नन प्रीति मैरी एवं वंदना फ्रांसिस को सुपूर्द कर आगरा भेजा जा रहा है।
विष्णुदेव सरकार छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ है : भाजपा
कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों को उनकी आस्था के कारण निशाना बनाकर जेल भेज दिया गया। यह न्याय नहीं, भाजपा-आरएसएस का गुंडा राज है। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर सवाल उठाया है। भाजपा ने पोस्टर जारी कर पलटवार किया, एक्स पर लिखा, बस्तर की बेटियों की तस्करी, कांग्रेस कर रही आरोपियों का समर्थन। राहुल गांधी एक बार फिर कट्टरपंथी तत्वों के बचाव में खड़े हैं। छत्तीसगढ़ में बस्तर की बेटियों की मानव तस्करी कर रही दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर वह जिस तरह से बौखलाए हैं, वह सवाल खड़ा करता है – क्या कांग्रेस के लिए कोई आरोपी भारतीय कानून से ऊपर है? राहुल जी, बिना जाने अपने वेटिकन सिटी के रिश्तेदारों को बचाने के लिए ट्वीट करने के पूर्व उनके कांड भी जान लीजिए ये दोनों आरोपी महिलाएं बिना स्थानीय अनुमति, बिना स्पष्ट दस्तावेज़ नारायणपुर की तीन युवतियों को झांसा देकर दुर्ग स्टेशन से आगरा ले जा रही थी। स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर पुलिस को सूचित किया। जांच में मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप सामने आए, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी हुई। भाजपा ने लिखा राहुल गांधी और कांग्रेस को जवाब देना होगा क्या आदिवासी बहुल क्षेत्रों में चल रहे मानव तस्करी को उनका संरक्षण प्राप्त है? क्या कांग्रेस के अनुसार मानव तस्करी स्वतंत्रता के दायरे में आता है? क्या नन होने से कोई आरोपों से मुक्त हो जाता है ? क्या कोई धर्म विशेष का होना संविधान से ऊपर हैं? विष्णुदेव सरकार छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ है, उनकी सुरक्षा के लिए संकल्पित है।
डबल इंजन की सरकार धर्मांतरण पर कानून क्यों नहीं बनाती? : दीपक बैज
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग अल्पसंख्यकों को टार्गेट कर रहे तथा सरकार अपनी ताकत का दुरुपयोग कर अल्पसंख्यकों को प्रताडि़त कर रही है। दुर्ग में दो ननों के साथ आरएसएस भाजपा के लोगों ने मारपीट किया, बाद में उन्हीं ननों को जेल में डाल दिया। यह चिंताजनक स्थिति है। धर्मांतरण का हौव्वा खड़ा कर गुंडागर्दी किया जाना गलत है। ननों के मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा उनकी रिहाई की जानी चाहिए। ननों के साथ जाने वाली महिलाएं रोजी-रोटी के लिए स्वेच्छा से जा रही थी। छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने अपनी पहली बैठक में ही वह दावा किया था कि नया “धर्म स्वातंत्र विधेयक” का ड्राफ्ट तैयार है, 60 दिन के भीतर लागू हो जायेगा, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद आज तक कुछ नहीं हुआ।
मानव तस्करी और धर्मांतरण के बेसलेस आरोप : सांसद एनके प्रेमचन्दन
सांसदों के दल में शामिल केरल के सांसद एनके प्रेमचन्दन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो धार्मिक महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर मानव तस्करी और धर्मांतरण के बेसलेस आरोप लगाए है। ये माइनॉरिटी पर अटैक है. उन्होंने कहा कि तीनों महिलाओं की उमर 21, 23 और 25 है, जिन्हें काम करने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि बजरंग दल ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगा दिया। दरअसल, यह धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर हमला किया जा रहा है। यह अटैक ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मणिपुर में हो रहे हैं. बीजेपी रूल्ड स्टेटस में अटैक की खबरें आ रही हैं। सांसद ने कहा कि क्रिश्चियंस पर अटैक हो रहा है, इसलिए हमने ये कमिटी बनाई है। कल लोकसभा में ये विषय उठाया जाएगा। इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से और हो सके तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल और चैरिटी चल रहा है, क्योंकि संवैधानिक अधिकार है। लेकिन बजरंग दल इन्हें चलने नहीं देते। एक महीने पहले दो प्रीस्ट पर अटैक किया गया। आज भी वो अस्पताल में हैं। पुलिस छोटे मामले में एफआईआर दर्ज करती है, ये गंभीर विषय है। इसलिए पार्लियामेंट में लाने के लिए दिल्ली से फैक्ट फाइंडिंग कमिटी बनाई गई है।