पीएम-सीएम से लेकर भाजपा संगठन में भूपेंद्र सवन्नी की शिकायत, ठेकेदारों से 3 प्रतिशत मांग रहे कमीशन

पीएम-सीएम से लेकर भाजपा संगठन में भूपेंद्र सवन्नी की शिकायत, ठेकेदारों से 3 प्रतिशत मांग रहे कमीशन
रायपुर। क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी की क्रेडा इकाई के ठेकेदारों ने शिकायत की है। क्रेडा के ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सवन्नी द्वारा विभाग में नया सिस्टम बनाकर इकाईयों से अपने लिए 3 प्रतिशत की मांग कर और नहीं देने पर धमकी की दी जा रही है। ठेकेदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री साय, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य नेताओं से शिकायत की है। मामले में अवर सचिव अरविन्द कुमार खोब्रागड़े ने सचिव भारसाधक छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग को प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।
बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार और समस्त क्रेडा इकाई रायपुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा कि सभी कई सालों से वेंडर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी द्वारा जो कार्य आबंटित हो चुके हैं पूर्ण हो चुके हैं उसके 3 प्रतिशत की मांग निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से की जा रही है। इस सम्बन्ध में पत्र लिखकर शिकायत की गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि ठेकेदार परेशान हैं और डरे हुए हैं। क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के ऊपर ठेकेदारों ने तीन प्रतिशत कमीशन की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है। इसकी शिकायत की गई है और जांच चल रही है। विभाग में यही चल रहा है।