छत्तीसगढ़

कांग्रेस संगठन को मिलेगी मजबूती- राजेन्द्र सोनी

बालोद विधायक के नेतृत्व और ब्लॉक प्रभारी की सक्रियता से हुआ सात मण्डल व 21 सेक्टर कमेटी का पुनर्गठन

विधायक, ब्लॉक प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष ने आगामी चुनाव के लिए बनाये टीम

बालोद(प्रखर) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक मण्डल और सेक्टर में फ़ील्ड में जाकर बैठक लेकर सर्वसम्मति से पुनर्गठन करने का निर्देश पूरे प्रदेश के लिए दिया गया था। गुरूर ब्लॉक के प्रभारी राजेन्द्र सोनी द्वारा बैठक लेकर सभी सात मण्डल ज़ोन और सेक्टर में जाकर मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष सहित मण्डल और सेक्टर में 21 सदस्यीय की पूरी टीम सर्वसम्मति से बनाया गया। मण्डल मिर्रीटोला प्रभारी दीनाराम चेलक, अध्यक्ष हेमप्रकाश साहू,कँवर प्रभारी टोमन साहू, अध्यक्ष गिरधारी देवांगन, कंकालीन प्रभारी दुर्गु राम सिन्हा, प्रभात ध्रुव, अध्यक्ष सुमित राजपूत, दर्रा दियाबाती प्रभारी जितेंद्र यादव, अध्यक्ष डॉ किशोर साहू, धनेली प्रभारी केदार देवांगन, अध्यक्ष तोषण साहू, तर्रीभरदा प्रभारी खिलेश्वर केहरी, दुर्गु राम सिन्हा, अध्यक्ष यशवंत पूरी गोस्वामी, अरमरीकला प्रभारी संजय चौधरी, सेक्टर फागुनदाहा अध्यक्ष कौशल साहू, मिर्रीटोला रमेश सिन्हा, चितौड़ रामस्वरूप साहू, कँवर मनीष देवांगन, अरकार दिलीप केशरवानी, भिराई घनशायाम साहू, मोखा फुलेंद्र कतलाम, नारागाँव बल्ला कुंजाम, बालोद गहन उमर अली, खुंदनी केशु राम साहू, दर्रा दियाबाती सोमनाथ साहू, कनेरी धनेली कोमलेसवार सिन्हा, भानपूरी डेहर राम साहू, बासीन डोमेन्द्र हिरवानी, तर्रि आलोक पटेल, छेडीया नारद यादव, सोरर बृजभूषण को बनाया गया। बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन की दृष्टिकोण से देखें तो हमेशा ही बालोद ज़िला का नाम चलता है। यहाँ का कांग्रेस संगठन हमेशा सबसे आगे और बहुत सक्रिय रहता है। ईसी के चलते ही अभी पुनर्गठन का काम शीघ्राता से पूर्ण कर लिया गया है। ब्लॉक प्रभारी राजेंद्र सोनी ने कहा कि मण्डल ज़ोन सेक्टर गठन 2025 पुनर्गठन उदयपुर संकल्प शिविर में संकल्प पारित अनुसार सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए पीसीसी के निर्देशानुसार पूरा करते हुए विधानसभा चुनाव 2028 के लिए पूरी टीम को फ़ील्ड में जाकर बना लिया गया है, इस टीम के द्वारा कांग्रेस संगठन को और भी मजबूत करने काम किया जाएगा, जिससे निश्चित ही 2028 के चुनाव में जीत हासिल की जाएगी।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button