छत्तीसगढ़

धमतरी  विधान सभा को मिली एक और बड़ी सौगात धान खरीदी केंद्रों के लिए 21 ग्रामों में गोदाम निर्माण हेतु ₹2 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति


धमतरी(प्रखर) राज्य सरकार द्वारा किसानों की सुविधा और धान संग्रहण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से धमतरी विधानसभा क्षेत्र के 21 ग्रामों में 200 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह सौगात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कृषि मंत्री  रामविचार नेताम के कुशल नेतृत्व और किसान-हितैषी नीतियों का प्रतिफल है। धमतरी की जनता इन दोनों जनप्रतिनिधियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती है।

गोदाम निर्माण की स्वीकृति प्राप्त ग्रामों के नाम:
मोंगरागहन, तरसीवा, कुर्री, खरेगा, लिमतर्रा, डाही, लोहारसी, अछोटा, देमार, अकलाडोनागरी, पोट्यादिह, कंडेल, कुरमताराई, डोमा, झुरानवागांव, बरगारी, बोड्रा, कसही, शंकरदाह, संबलपुर, सोरम, कसावाही।

इस निर्णय से न केवल खरीदी केंद्रों की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि किसानों को भी धान भंडारण की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

धन्यवाद ज्ञापन इस ऐतिहासिक स्वीकृति पर अविनाश दुबे, अमन राव, मिश्र्री पटेल, पवन गजपाल, विनय जैन, मोनिका देवांगन, हेमंत चंद्राकर सहित समस्त सोसायटी अध्यक्षों ने राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button