श्री भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर, समिति कोटाभर्री (डोगरडुला) ने विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह को दिया आमंत्रण

नगरी (प्रखर) कोटाभर्री स्थित पावन स्थल भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर में आगामी धार्मिक आयोजन हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियाँ चल रही हैं। इस पुण्य अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश बघेल, सचिव संतोष चौहान, संरक्षक मदन नाग जी, पुजारी मार्गदर्शक सत्यनारायण बाबा जी, जीतू तथा विकास शास्त्री भागवताचार्य रायपुर के मार्गदर्शन में एक विशेष शिष्टमंडल ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आमंत्रित करने हेतु उनके निज निवास पर भेंट की।
इस गरिमामय अवसर पर शिष्टमंडल ने मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों की जानकारी दी एवं डॉ. रमन सिंह को समारोह में पधारने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने भी गहरी आत्मीयता के साथ आमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजन को आध्यात्मिक जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
इस संपूर्ण प्रक्रिया ने यह सिद्ध किया कि भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर न केवल श्रद्धा का केन्द्र है, बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना का भी सशक्त माध्यम बन रहा है।
यह आयोजन न केवल धर्मप्रेमियों को एक सूत्र में बाँधने का कार्य करेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर करेगा।
– संकलन मीडिया प्रभारी बसन्त हिरवानी
साभार : भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर समिति