छत्तीसगढ़
नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन में अब ईडी भी होगी शामिल

नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन में अब ईडी भी होगी शामिल
रायपुर। नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन में अब ईडी भी शामिल होगी। टेरर फंडिंग को लेकर रायपुर में हुई बड़ी बैठक में “प्लान ऑफ एक्शन टू नक्सल” पर चर्चा के दौरान इस संबंध में फैसला लिया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आईजी, और डीआईजी शामिल थे। इस दौरान ईडी और एनआईए के अफसर से हाल में टेरर फंडिंग को लेकर हुए खुलासे पर चर्चा हुई। इसके साथ ईडी और एनआईए के ज्वाइंट ऑपरेशन पर जोर दिया गया। पूरी बैठक आईबी के स्पेशल डायरेक्टर ऋत्विक रूद्र ने ली।