छत्तीसगढ़

कांग्रेस के डीजल चोरी आरोप को लेकर आक्रोशित भाजपाई पार्षद पहुंचे सिटी कोतवाली

पल्सर दो पहिया वाहन में ईंधन भरने का मामला ने पकड़ा तूल, पार्षदों ने कहा आप बेबुनियाद  एवं मिथ्या

भाजपा का जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा नेता की सैकड़ों की भीड़ में होती पृथक पहचान कारण है नैतिक साहस एवं ईमानदारी -: विजय मोटवानी

महापौर रामू रोहरा के मूल मंत्र ना खाऊंगा ना खाने दूंगा से तिलमिला रहे हैं कांग्रेसी पिंटू यादव

धमतरी (प्रखर) नगर निगम के कांग्रेस के पार्षदों के द्वारा राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर नगर निगम के खड़ी वाहन में डीजल डलवाने तथा दो पहिया वाहन पल्सर का भी उल्लेख किए जाने पर आक्रोशित वाजपेई पार्षदों ने इस आप का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद तथा मिथ्या बढ़कर निगम की छवि को धूमिल करने वाला कहते हुए सिटी कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की पार्षदों का कहना है कि जिस पल्सर दोपहिया वाहन का उल्लेख किया जा रहा है उसे सामने लाया जाए और कब-कब उसमें डीजल डलवाया गया है यह बताया जाए क्योंकि डीजल चोरी की घटना पिछले कांग्रेस के कार्यकाल में निगम में आम बात थी जिसे कई बार तत्कालीन विपक्ष के भाजपाई पार्षदों ने प्रमाण के साथ उठाया था लेकिन कोई कार्रवाई जिम्मेदार उसे समय के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं किया गया जबकि वर्तमान में महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में नगर निगम ईमानदार एवं पारदर्शी शासन प्रणाली आम जनता को देते हुए विकास को एक नई ऊंचाई देकर ऐसी गति प्रदान की है जिसकी परिकल्पना किसी ने नहीं की है और इसी से तिल मिलाकर कांग्रेस के लोग ऊलुल जुलल कारीगर स्वयं हंसी के पात्र बन रहे हैं थाना पहुंचे नगर निगम के तेज तर्रार युवा पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि भाजपा का कार्य करता ही इमानदारी की बात कर सकता है क्योंकि सार्वजनिक जीवन में प्रमाणित काम करते हुए सेवा को एक नई परिभाषा देकर नैतिक साहस को धारण करते हुए सैकड़ो की भीड़ में भाजपा का जनप्रतिनिधि भाजपा का कार्यकर्ता अब भाजपा का नेता अपनी पृथक पहचान के रूप में दिखाई देता है और यही एकमात्र कारण है कि कांग्रेस के लोगों को निगम के दरवाजे से आउट करते हुए फिर से महापौर के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है इस पर विधान को यहां की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी सभापति नरेंद्र रोहरा  निलेश लुनिया विजय मोटवानी अखिलेश सोनकर पिंटू यादव हिमानी साहू मेघराज ठाकुर राकेश चंदवानी हेमंत बंजारे कलेश सोनी नम्रता पवार अज्जू  तलीम गोस्वामी आशा लोधी भारती साहू अनीता अग्रवाल सतीश पवार चंद्रभागा साहू शैलेश रजक गजेंद्र संजय आदि उपस्थित रहे

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button