राधे राधे बोलने पर बच्ची से बर्बरता : मदर टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल ने साढ़े 3 साल की मासूम को डंडे से पीटा, मुँह पर टेप चिपका कर रखा

राधे राधे बोलने पर बच्ची से बर्बरता : मदर टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल ने साढ़े 3 साल की मासूम को डंडे से पीटा, मुँह पर टेप चिपका कर रखा
दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में साढ़े 3 साल की बच्ची से बर्बरता का मामला सामने आया है। नर्सरी की बच्ची का राधे राधे कलहकर अभिवादन करना प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन को नागवार गुजरा। उन्होंने मासूम बच्ची के मुँह पर टेप चिपका दिया और डंडे से पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला :
बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने आरोप लगाया कि बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद बच्ची ने रोते हुए पूरी घटना सुनाई। शिकायत के बाद गुरुवार को पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ बीएनएस धारा 115 (2), 299 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीएसपी हरीश पाटिल ने मीडिया को बताया कि जांच में पता चला कि बच्ची अंतर्मुखी है और अभिवादन के दौरान ‘राधे-राधे’ बोलने पर प्रिंसिपल ने गुस्से में यह कदम उठाया। टेप करीब 15 मिनट तक लगा रहा, जिससे बच्ची को मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा झेलनी पड़ी।
घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल समेत हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान स्कूल को बंद कर दिया गया। थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया कि बच्ची की कलाई पर मारने के निशान मिले हैं, और प्रिंसिपल ने जानबूझकर उसे प्रताडि़त किया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता अलेक्सजेंडर किरो ने इस मामले में मीडिया को बताया कि पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बच्ची बागडूमर गांव के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी की पढ़ाई करती है। जो रोजाना की तरह स्कूल गई थीं। आरोप है कि स्कूल की संचालिका ईला ईवन कोलविन द्वारा पहले मुंह में टेप चिपका कर डंडे से पीटा गया है। पुलिस ने बच्ची के साथ मारपीट करने के अपराध में संचालिका को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।