किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अच्छा माध्यम है किसान सम्मान निधि: मोनिका देवांगन

धमतरी(प्रखर) देश के प्रधानमंत्री ने आज 2 अगस्त 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त अंतरित किए। एवं विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी से जब धन जाता है प्रसाद बन जाता है।।पौने चार लाख करोड रुपए किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तांतरित किया जा चुका है। बिना किसी कट कमीशन के सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया है।।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाया गया है
उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को गंगरेल मंडल के ग्राम मुड़पार में आयोजित किया गया।। इस अवसर पर गंगरेल मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति मोनिका देवांगन ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के 25.47 लाख किसानों को 553.34 करोड रुपए की राशि आज किसान सम्मान निधि योजना के तहत अंतरित किया गया है ।देश की यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने जो संकल्प लिया उसे पूरा किया देश के किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में लगातार यशस्वी प्रधानमंत्री जी प्रयास कर रहे हैं और उसमें सफल भी हो रहे हैं। इस अवसर पर सभी किसान भाइयों को बधाई शुभकामनाएं एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
उक्त कार्यक्रम में गंगरेल मंडल अध्यक्ष जिला पंचायत सभापति श्रीमती मोनिका देवांगन पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन जनपद सदस्य कैलाश देवांगन सरपंच प्रतिनिधि मकसूदन यादव गैंदलाल ढीमर बूथ अध्यक्ष सुखराम यादव पार्टी के वरिष्ठ जन धनुष राम साहू निर्भय राम यादव तीजू राम सिन्हा राम ध्रुव नरोत्तम यादव कुंजूराम सिन्हा समस्त पंचायत प्रतिनिधि, किसान भाई एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।*